टेलीकॉम सेक्टर में सरकार का बड़ा ऐलान- 31 हज़ार गांवों तक मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए 26316 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी

Telecom Sector: करीब 6 हजार गांव में जहां बीएसएनएल की सर्विस नहीं है वहां पर प्राइवेट कंपनियों को भी 3जी सेवा से 4जी में अपग्रेड करने के लिए अप्रूवल दिया गया है.

टेलीकॉम सेक्टर में सरकार का बड़ा ऐलान- 31 हज़ार गांवों तक मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए 26316 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी
हाइलाइट्स31 हजार गांव को सैचुरेशन पैकेज का लाभ मिलेगाबीएसएनएल को 1.64 लाख करोड़ रुपये का पैकेज कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 19,722 टावर लगाए जाएंगे नई दिल्ली. टेलीकॉम के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. देश के करीब 31 हजार गांव तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए सरकार ने 26,316 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है. इस पैकेज को सेचुरेशन कवरेज के नाम से जाना जाएगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. बता दें कि बुधवार को कैबिनेट ने बीएसएनएल (BSNL) में जान फूंकने के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी थी. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये वादा किया था सरकार अब हर स्कीम को सैचुरेशन लेवल पर ले कर जाना चाहती है. यानी कोशिश ये की जाएगी कि देश के हर शख्स तक विकास पहुंचे. वैष्णव ने कहा, ‘सरकार ने पिछले 7-8 महीनों में गतिशक्ति का फ्रेमवर्क का इस्तेमाल कर के. साथ ही सेटेलाइट इमेजिंग और टेलिकॉम नेटवर्किंग का डेटा इस्तेमाल कर के एक सर्वे किया. इससे पता चला कि देश के 25 हजार गांव में नेटवर्क सुविधा देने की जरूरत है.’ सैचुरेशन पैकेज अश्विनी वैष्णव के मुताबिक 26,616 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए काम होगा. इसके लिए 26,316 करोड़ रुपये का सैचुरेशन पैकेज को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का लक्ष्य है देश के आखिरी हिस्से तक विकास पहुंचाना. साथ ही उन्होंने कहा करीब 6 हजार गांव में जहां बीएसएनएल की सर्विस नहीं है वहां पर प्राइवेट कंपनियों को भी 3जी सेवा से 4जी में अपग्रेड करने के लिए अप्रूवल दिया गया है. बीएसएनएल को भी फंड केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी. पैकेज के तीन हिस्से हैं – सेवाओं में सुधार, बहीखातों को मजबूत करना और फाइबर नेटवर्क का विस्तार. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए फैसले के बारे में बताया कि सरकार बीएसएनएल को 4जी सेवाओं की पेशकश करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी. उन्होंने कहा, ‘हम बीएसएनएल को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Telecom businessFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 12:06 IST