भाजपा को मिल गया वो चेहरा जो दक्षिण में गाड़ देगा BJP का खूंटा
BJP New President: भाजपा के तामिलनाडु स्टेट प्रेसिडेंट का चुनाव होने वाला. आज ही भाजपा को स्टेट प्रेसिडेंट मिल सकता है. इस रेस में सबसे आगे एमएलए नैनार नागेंद्रन का नाम चल रहा है. वह वर्तमान अध्यक्ष अन्नामलाई का स्थान ले सकते हैं. मगर, उनके अध्यक्ष बनने के राह में कुछ रोड़े भी हैं. चलिए जानते हैं वह क्या है?
