कहीं आप तो नहीं खा रहे बैन लहसुन इस राज्य में लाखों रुपए की हुई जब्ती
कहीं आप तो नहीं खा रहे बैन लहसुन इस राज्य में लाखों रुपए की हुई जब्ती
Chinese garlic seized: सूरत एपीएमसी मंडी में अधिकारियों ने किसानों और उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया. यह कदम भारतीय कृषि और बाजारों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है.
सूरत की एपीएमसी बाजार में व्यापारियों को बड़ी मात्रा में चीनी लहसुन मिला, जिसे तुरंत नष्ट कर दिया गया. यह लहसुन चीन से आयात किया गया था, जहां लहसुन की कीमतें भारतीय बाजार की तुलना में सस्ती होती हैं. पिछले कई महीनों से लहसुन की बढ़ती कीमतों के चलते आयात का सहारा लिया जा रहा था. एपीएमसी अधिकारियों ने इसे किसानों और आम लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए गंभीर मुद्दा माना.
किसानों और स्वास्थ्य पर चीनी लहसुन का प्रभाव
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, चीन से आयातित लहसुन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है. इसका उत्पादन ऐसे उर्वरकों और रसायनों के जरिए होता है जो खाने योग्य मानकों पर खरे नहीं उतरते. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी चीनी लहसुन के उपयोग से बचने की सलाह दी है. वहीं, भारतीय किसानों को इससे बड़ा आर्थिक झटका लगा है. इस साल उत्पादन कम होने की वजह से पहले ही किसान नुकसान झेल रहे हैं. ऊपर से चीनी लहसुन की बढ़ती आपूर्ति उनके लिए और मुश्किलें खड़ी कर रही है.
एपीएमसी अधिकारियों की सख्त कार्रवाई
एपीएमसी के निरीक्षक जब नियमित दौरे पर थे, तब उन्होंने बाजार में संदिग्ध लहसुन का पता लगाया. गहराई से जांच करने पर यह साफ हो गया कि यह लहसुन चीन से आयातित था. इसे तुरंत जब्त कर एपीएमसी के अधिकारियों ने करीब 2,150 किलोग्राम लहसुन को नष्ट कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि यह कदम किसानों के हित और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है.
धोखा देती चीनी लहसुन की बनावट
चीनी लहसुन दिखने में चमकदार और आकर्षक लगता है, लेकिन इसका स्वाद भारतीय लहसुन जैसा तीखा नहीं होता. कई बार ग्राहक इसकी बनावट और सस्ते दाम देखकर इसे खरीद लेते हैं. हालांकि, यह भारतीय लहसुन के मुकाबले पोषण और स्वाद दोनों में ही कमजोर होता है. एपीएमसी अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बाजार में लहसुन खरीदते समय सतर्क रहें और चीनी लहसुन से बचें.
किसानों और बाजार को सुरक्षित रखने की कोशिश
यह घटना किसानों और व्यापारियों के लिए एक बड़ी चेतावनी है. एपीएमसी बाजार में चीनी लहसुन मिलने से किसानों के हितों को गहरी चोट पहुंची है. एपीएमसी ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों. बाजार के निरीक्षण को और सख्त करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि किसानों को उचित दाम मिल सके और आम जनता को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके.
Tags: Gujarat, Local18, Special Project, Surat newsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 17:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed