थोड़ी देर में नूपुर शर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सभी केस को दिल्ली ट्रांसफर करने का अनुरोध
थोड़ी देर में नूपुर शर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सभी केस को दिल्ली ट्रांसफर करने का अनुरोध
Supreme court to hear Nupur Sharma plea: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की याचिका पर आज दोपहर साढ़े तीन बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. शर्मा ने अपने खिलाफ सभी याचिकाओं को दिल्ली में क्लब करने का अनुरोध सुप्रीम कोर्ट में किया है.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में आज नूपुर शर्मा केस की सुनवाई होने वाली है. दोपहर 3.30 बजे जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी परदीवाला की विशेष बेंच इस केस की सुनवाई करेगी. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बी पारदीवाला की पीठ नूपुर शर्मा के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दायर मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका पर सुनवाई करेगी. इससे पहले 19 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नूपुर शर्मा केस की सुनवाई हुई थी जिसमें कोर्ट ने शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी थी. आज यह रोक समाप्त हो रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी होगी?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nupur Sharma, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 14:34 IST