ये हैं सुल्तानपुर के खास धार्मिक स्थल पुराण-रामायण में भी है जिक्र

Famous Religious Places of Sultanpur: उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर, जो प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के समीप स्थित है. ये शहर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है. सुल्तानपुर में कई ऐसे स्थल हैं, जिनका उल्लेख रामायण और पुराणों में मिलता है. इनका सीधा संबंध प्रभु श्री राम से जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं इन प्रमुख धार्मिक स्थलों के बारे में.

ये हैं सुल्तानपुर के खास धार्मिक स्थल पुराण-रामायण में भी है जिक्र
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर, जो प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के समीप स्थित है. ये शहर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है. सुल्तानपुर में कई ऐसे स्थल हैं, जिनका उल्लेख रामायण और पुराणों में मिलता है. इनका सीधा संबंध प्रभु श्री राम से जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं इन प्रमुख धार्मिक स्थलों के बारे में. 1. लंभुआ स्थित धोपाप धाम धोपाप धाम सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील में स्थित एक पवित्र स्थल है. पद्म पुराण में इस स्थल का उल्लेख है, जहां कहा गया है कि रावण का वध करने के बाद प्रभु श्री राम को ब्रह्म हत्या का दोष लगा. गुरु वशिष्ठ के निर्देश पर श्रीराम ने ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गोमती नदी में स्नान कर पापों से मुक्ति पाई. कालांतर में यह स्थान धोपाप धाम के रूप में प्रसिद्ध हुआ. 2. गोमती नदी किनारे स्थित सीताकुंड सुल्तानपुर शहर में गोमती नदी के किनारे स्थित सीताकुंड घाट एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है. यह वही स्थान है जहां प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान एक रात विश्राम किया था. इस स्थल का उल्लेख ब्रिटिश काल के ‘गजेटियर ऑफ अवध’ में भी किया गया है. सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए यह आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र है. 3. विजेथुआ महावीरन धाम सुल्तानपुर के सूरापुर क्षेत्र में स्थित विजेथुआ महावीरन धाम एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है. रामायण में इस स्थान की विशेष कथा है, जहां भगवान हनुमान ने संजीवनी बूटी लाते समय कालनेमि राक्षस का वध किया था. यहां पर स्थित मकर कुंड में हनुमान जी ने स्नान किया था. यह स्थल मंगलवार और शनिवार को विशेष रूप से भक्तों से भरा रहता है, जो पूजा-अर्चना के लिए यहाँ आते हैं. Tags: Dharma Aastha, Local18, Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed