अंबेडकर की हार नेहरू ने एडविना को क्यों लिखा पत्र सुधांशु त्रिवेदी ने बताया
भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने संसद में इतिहास की उन परतों को उधेड़ा है, जिन पर सालों से धूल जमी थी. पूर्वी यूरोप से जापान तक लोकतंत्र की पड़ताल करते हुए त्रिवेदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा एडविना माउंटबेटन को लिखे एक कथित पत्र का जिक्र कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.आखिर 1952 के चुनाव में डॉ. अंबेडकर की हार और नेहरू के उस पत्र का क्या कनेक्शन था?