दुश्मन ने 5 मिनट तक पैर पर किया फायर फिर जख्मी परमवीर ने लहरा दिया तिरंगा
Kargil War: दुश्मन हम पर गोलियों की ऐसी बरसात कर रहा था कि सिर उठाना भी मुश्किल हो गया था. दुश्मन के बंकर की तरफ महज 100 मीटर की दूरी तय करने में हमें ढाई घंटे का समय लग गया. जानिए, प्वाइंट 4875 की लड़ाई में भारतीय सेना की बहादुरी की कहानी परमवीर चक्र विजेता राइफलमैन संजय कुमार की जुबानी.
