5 बार फेलफिर भी नहीं मानी हार ऐसे मिली मजदूर के बेटा को सफलता पढ़ें कहानी
5 बार फेलफिर भी नहीं मानी हार ऐसे मिली मजदूर के बेटा को सफलता पढ़ें कहानी
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, इसका जीता जागता उदाहरण बलिया के सहायक अध्यापक मिथलेश सिंह यादव है. ग्रामीण परिवेश में खेती किसानी और आर्थिक स्थिति को मात देते हुए लगातार 5 बार असफल होने के बाद भी मिथलेश कोशिश कर कैसे अपने सपनों को साकार कर लेते हैं. इसकी कहानी बड़ी रोचक और आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. आइए विस्तार से जानते हैं. (रिपोर्टः सनन्दन उपाध्याय/बलिया)