AC बोगी में था सांप! B-56 वाले ने फोन कर कहा- मैंने देखा फिर पहुंचे अधिकारी

सभी यात्री बोगी से निकलकर प्लेटफॉर्म पर उतर गए और पूरा डिब्बा खाली कर दिया. आनन-फानन में कोच अटेंडेंस ने इसकी सूचना कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रेलवे के अधिकारियों को दी.

AC बोगी में था सांप! B-56 वाले ने फोन कर कहा- मैंने देखा फिर पहुंचे अधिकारी
हाइलाइट्स गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सांप की उड़ी अफवाह. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बदला गया ट्रेन का कोच. कानपुरः वैसे तो ट्रेन में गंदगी का मिलना या फिर लावारिस बैग मिलना आम बात है. लेकिन चलती ट्रेन में सांप का होना हैरान कर देने वाली बात है और यह बात सच है. गोरखपुर से बांद्रा जा रही ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. बोगी के अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन जैसे ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंचीं तो ट्रेन के बी-3 कोच में सीट नंबर 56 में सांप देखने की खबर फैल गई. यात्रियों का कहना था कि उन्होंने ट्रेन के कोच में सांप देखा है. इसके बाद सभी यात्री बोगी से निकलकर प्लेटफॉर्म पर उतर गए और पूरा डिब्बा खाली कर दिया. आनन-फानन में कोच अटेंडेंस ने इसकी सूचना कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रेलवे के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने डी 1 कोच को ट्रेन से हटाकर अलग कर दिया. इस दौरान ट्रेन प्लेटफार्म पर 2 घंटे से अधिक खड़ी रही. लेकिन रेलवे का एक भी अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं था. यात्री प्लेटफार्म पर बैठकर कोच लगने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उनको सही जानकारी देने वाला कोई नहीं था. इस घटना की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों को करीब 5 घंटे तक दहशत के बीच सफर काटना पड़ा. हालांकि कानपुर पहुंचने पर जब कोच बदला गया तो लोगों ने राहत की सांस ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीट नंबर 56 पर बैठे बिट्टू कुमार ने रेलवे के कंट्रोल रूम को सूचना दी कि अपर बर्थ के पैनल में सांप दिखा है. यह सांप गोंडा में दिखा था. उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया है और इसकी सूचना चारबाग स्टेशन पर भी मिली. ट्रेन करीब 2 बजकर 10 मिनट पर पहुंची तो प्लेटफॉर्म नंबर सात पर पहुंची. इसके बाद पूरी टीम को जांच के लिए भेजा गया. रेलकर्मियों और आरपीएफ के जवानों ने करीब आधे घंटे तक कोच की जांच की. लेकिन सांप नहीं मिला. इसके बाद कोच बदलने को कहा गया तो यात्री हड़बड़ी करने लगे. इसके बाद यात्रियों की सहमति से ट्रेन रवाना कर दी गई. वहीं जब ट्रेन कानपुर स्टेशन पहुंची तो कोच बदल दिया गया. इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही. Tags: UP newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 07:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed