PAK गई सिख महिला ने इस्लाम कबूला निकाहनामे पर MEA ने शरीफ सरकार से मांगा जवाब
Pakistan News Today: पाकिस्तान में श्रद्धालु बनकर गई पंजाब की सरबजीत कौर के लापता होने के बाद अब उसका कथित निकाहनामा सामने आने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सरबजीत ने इस्लाम कबूल कर शेखूपुरा के नासिर हुसैन से निकाह कर लिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के सामने सरबजीत कौर के मिसिंग होने का मुद्दा उठाया है.