छत्तीसगढ़ः तेज रफ्तार बस पलटी बाइक को चपेट में लिया 3 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ः तेज रफ्तार बस पलटी बाइक को चपेट में लिया 3 लोगों की मौत
Accident in Raigarh: दीपक मिश्रा एसडीपीओ धर्मजयगढ़, पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पहले बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद बस पलट गई. बस के पलटने से सवार लोग घायल हो गए हैं.
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई. एक तेज रफ्तार बस पलट गई और फिर बाइक को चपेट में ले लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, घायल दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
दरअसल, वासुदेव बस रायगढ़ से घरघोड़ा रूट पर जा रही है. पूंजपथरा थाना क्षेत्र के समारूमा और अम्लीडीह के बीच अनियंत्रित हो गई. इस दौरान बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी और फिर बस पलट गई, जिसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
बाईक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है और घायल लोगों को घरघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवा रही है.
दीपक मिश्रा एसडीपीओ धर्मजयगढ़, पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पहले बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद बस पलट गई. बस के पलटने से सवार लोग घायल हो गए हैं. दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Accident, Road accidentFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 09:15 IST