गूगल में नौकरी करने के 7 फायदे 3 नुकसान इंजीनियर ने खोले ऑफिस के राज

Google Jobs India: गूगल में नौकरी मिलना आसान नहीं है. गूगल की वेबसाइट https://www.google.com/about/careers/applications/ पर नौकरी के लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. गूगल में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कंपनी में 3 साल होने पर वहां के फायदे और नुकसान बताए हैं. इनके बारे में जानकर आप भी गूगल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

गूगल में नौकरी करने के 7 फायदे 3 नुकसान इंजीनियर ने खोले ऑफिस के राज
नई दिल्ली (Google Jobs India). गूगल दुनियाभर की टॉप कंपनियों में शामिल है. गूगल के ऑफिस दुनियाभर में हैं. भारत के भी कई राज्यों में गूगल के ऑफिस हैं. गूगल में नौकरी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.google.com/about/careers/applications/ पर चेक कर सकते हैं. गूगल के बेंगलुरु ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर राज विक्रमादित्य ने नौकरी के 3 साल पूरे होने पर वहां काम करने के फायदे और नुकसान बताए हैं. इंजीनियरिंग और एमबीए पास युवा गूगल में नौकरी को काफी प्रिफरेंस देते हैं. गूगल ऑफिस को काफी एंप्लॉई फ्रेंडली बताया जाता है (Google Office). गूगल में नौकरी करने वाले युवाओं को अच्छी सैलरी के साथ ही कई अन्य सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं. गूगल इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर राज विक्रमादित्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने हाल ही में कंपनी में 3 साल पूरे होने पर वहां की इंटरनल बातें शेयर की हैं. आप भी जानिए गूगल में नौकरी करने के फायदे और नुकसान. Google Jobs Benefits: गूगल में काम करने के फायदे गूगल ऑफिस भारत में हो या विदेश में, वहां नौकरी करने के कई फायदे हैं. आप भी जानिए गूगल में काम करने के 7 बड़े फायदे (Pros of working in Google Office)- 1- गजब का वर्क-लाइफ बैलेंस WLB (Work-Life Balance): राज विक्रमादित्य बताते हैं कि गूगल अपने यहां काम करने वाले लोगों की हर चीज का ख्याल रखते हैं- खान-पान, जिम, स्पा, ट्रिप, पार्टी. 2- मन मोह लेगा ऑफिस: गूगल का ऑफिस दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफिस में से एक है. यहां एंट्री के साथ ही आप ऑफिस की क्वॉलिटी, डिजाइन और आर्किटेक्चर में खो जाएंगे. 3- आस-पास मिलेंगे जीनियस: गूगल में नौकरी के लिए कई कठिन राउंड पास करने होते हैं. वहां काम कर रहे लोग काफी जीनियस माने जाते हैं. उनके साथ काम करके खुद में सुधार करने में मदद मिलती है. Completed 3 years at Google today Pros and Cons Pros – Incredible WLB (Work-Life Balance): They take care of almost everything you can think of—food, gym, spa, trips, parties. – The codebase: Once you dive into it, you’re in awe of the quality, design, and overall… pic.twitter.com/PlrAHmFavz — Striver (@striver_79) December 6, 2024 4- दुनिया देखेगी काम: गूगल ऑफिस में किसी भी पद पर काम करने वाले एंप्लॉइज का काम दुनियाभर में देखा जाता है. इससे उनके काम का इंपैक्ट समझ सकते हैं. 5- फायदे ही फायदे: गूगल में नौकरी करने के बेशुमार फायदों में ऑन-कॉल पे, बोनस, स्पॉट बोनस आदि भी शामिल हैं. 6- मिलता है इंटरनल टूल्स का एक्सेस: गूगल के एंप्लॉइज वहां के इंटरनल टूल्स को एक्सेस कर सकते हैं. गूगल टूल्स इतने गजब हैं कि वही टूल्स बाहरी दुनिया में स्टैंडअलोन स्टार्टअप के काम आते हैं. 7- बहुत ट्रांसपेरेंट है काम-काज: गूगल में सबकुछ बहुत डॉक्यूमेंटेड है. वहां ट्रांसपेरेंसी का भी ध्यान रखा जाता है. डॉक्यूमेंटेशन होने से एंप्लॉइज के लिए टीम स्विच करना या छोड़ना आसान हो जाता है. यह भी पढ़ें- गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी? अगर आपके पास हैं ये डिग्री तो तुरंत कर दें अप्लाई Google Jobs Side Effects: गूगल में नौकरी के नुकसान जिस तरह से हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह से गूगल में नौकरी के फायदों के साथ ही कुछ नुकसान भी हैं. जानिए गूगल में नौकरी के नुकसान (Cons of working in Google Office)- 1- दिनभर लेते रहो अप्रूवल: राज विक्रमादित्य कहते हैं कि गूगल में किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करते समय बहुत अप्रूवल लेने पड़ते हैं. मल्टिपल लेयर पर अप्रूवल लेने की वजह से काम स्लो हो जाता है. 2- लिमिटेड है स्कोप: ज्यादातर टीम्स एंड-टु-एंड फीचर्स पर काम नहीं करती हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से बना हुआ है. ऐसे में अगर आप कोर टीम में नहीं हैं तो ज्यादा कुछ सीखने को नहीं मिलेगा. 3- आसान नहीं है प्रमोशन: किसी टीम को स्विच करते समय पुरानी टीम में किया गया काम मैटर नहीं करता है. ऐसे में कई बार प्रमोशन का स्कोप कम या धीमा हो जाता है. यह भी पढ़ें- गूगल में नौकरी के फायदे ही फायदे, लाखों में सैलरी के साथ मिलती हैं गजब सुविधाएं Tags: Google, Job and career, Jobs newsFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 12:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed