समरकंद में SCO समिट खत्मः कई अहम मुद्दों पर चर्चा PM मोदी और पुतिन की मुलाकात पर दुनिया की नजर
समरकंद में SCO समिट खत्मः कई अहम मुद्दों पर चर्चा PM मोदी और पुतिन की मुलाकात पर दुनिया की नजर
SCO Summit: उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन ;एससीओ की बैठक समाप्त हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य विश्व नेताओं ने वार्षिक ब्लॉक शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और व्यापार और कनेक्टिविटी बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.
हाइलाइट्सएससीओ के सुधार और विस्तार और व्यापार को बढ़ावा देने पर चर्चा पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात शुरू
समरकंद. उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन ;एससीओ की बैठक समाप्त हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य विश्व नेताओं ने वार्षिक ब्लॉक शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और व्यापार और कनेक्टिविटी बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. इस बैठक को पड़ोसी मुल्कों खासकर चीन के साथ बेहतर सम्बंधों की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है.
इस बैठक के खत्म होने के बाद कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात होगी. इस बैठक में भारत, चीन और रुस एक महाशक्ति के रूप में मौजूद हैं. इसके चलते इस इस बैठक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन के बीच मुलाकात पर सभी की नजरें टिकी हैं. इस बीच पीएम मोदी ने टर्की के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की है. तैयप अर्दोआन से मुलाकात में दोनों देशों के बीच बहतर संबंध स्थापित करने के लिए बात हुई है. इस बैठक में चीन और भारत दोनों देशों में शांति और सीमा पर तनाव कम होने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
एससीओ के सुधार और विस्तार और व्यापार को बढ़ावा देने पर चर्चा
इस मीटिंग में एससीओ के सुधार और विस्तार, रीजनल सिक्योरिटी, सहयोग, कनेक्टिविटी को मजबूत करने और व्यापार को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब पूरा विश्व महामारी के बाद आर्थिक रिकवरी की चुनौतियों का सामना कर रहा है ऐसे में एससीओ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. एससीओ के सदस्य देश वैश्विक जीडीपी में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान देते हैं और विश्व की 40 प्रतिशत जनसंख्या भी एसईओ देशों में निवास करती है.भारत एससीओ सदस्यों के बीच अधिक सहयोग और आपसी विश्वास का समर्थन करता है.
पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात शुरू
एससीओ बैठक के बाद समरकंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात शुरू हो गई है. इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. रूस यूक्रेन जंग को लेकर भी यह मुलाकात खास है. इस पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Narendra modi, SCO SummitFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 17:09 IST