यूपीएससी NDA CDS II की परीक्षा कल एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ें ये बातें
यूपीएससी NDA CDS II की परीक्षा कल एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ें ये बातें
UPSC NDA, CDS II Exam 2024: यूपीएससी एनडीए, सीडीएस II की परीक्षा कल आयोजित की जा रही है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
UPSC NDA, CDS II Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा कल यानी 1 सितंबर, 2024 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (NDA और NA II) और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS II), 2024 आयोजित की जाएगी. इसके लिए 23 अगस्त, 2024 को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इन भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से UPSC के जरिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 पद और नौसेना अकादमी में 34 पद भरना है. इसी तरह संगठन में 459 पदों को भरने के लिए CDS परीक्षा आयोजित की जाएगी.
UPSC NDA, CDS II 2024 परीक्षा के लिए जरूरी बातें
ब्लैक बॉल पॉइंट पेन: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा देने के लिए एग्जाम हॉल में ब्लैक बॉल पॉइंट पेन लेकर जाएं.
एडमिट कार्ड: परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने एग्जाम सेंटर पर ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर जाना होगा. परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी होने तक ई-एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखना होगा. उम्मीदवार जो भी वेरिफिकेशन के लिए अपना ई-एडमिट कार्ड प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें अधिकारियों द्वारा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
फोटो पहचान पत्र: ई-एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को प्रत्येक सेशन के लिए अपना फोटो पहचान पत्र, जिसका नंबर एडमिट कार्ड में उल्लिखित है, साथ लेकर जाना होगा.
एग्जाम हॉल पर रिपोर्ट करें: उम्मीदवारों को उनके ई-एडमिट कार्ड में आवंटित स्थल के अलावा किसी अन्य परीक्षा स्थल पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल के बंद होने के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो प्रत्येक सेशन के लिए परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा.
परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं: उम्मीदवारों को किसी भी तरह की कीमती/महंगी वस्तु, मोबाइल फोन, स्मार्ट/डिजिटल घड़ियां, अन्य आईटी गैजेट, किताबें, बैग आदि के साथ एग्जाम कैंपस प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति वाली वस्तुएं: उम्मीदवारों को अपने साथ केवल ई-एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, पहचान प्रमाण, फोटो और ई-एडमिट कार्ड के निर्देशों में निर्दिष्ट कोई अन्य वस्तु ही परीक्षा स्थल पर ले जाने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें…
SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज-XII रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
IIT Delhi से बीटेक, NDMC के रहे चेयरमैन, अब निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
Tags: UPSC, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed