मनी लॉन्ड्रिंग केस: शिवसेना सांसद संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Money Laundering Case: ईडी ने इस मामले में राज्यसभा सदस्य संजय राउत को एक अगस्त को गिरफ्तार किया था. अदालत ने राउत का घर से बना भोजन और दवाएं मंगाने का अनुरोध स्वीकार कर लिया. हालांकि, उसने बिस्तर के उनके अनुरोध पर कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया.

मनी लॉन्ड्रिंग केस: शिवसेना सांसद संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
हाइलाइट्सईडी ने संजय राउत को एक अगस्त को गिरफ्तार किया थाये मामला एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़ा हैपिछले हफ्ते उनकी पत्नी वर्षा राउत से पूछताछ हुई थी मुंबई. मुंबई की एक विशेष अदालत ने शहर में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत ने राउत का घर से बना भोजन और दवाएं मंगाने का अनुरोध स्वीकार कर लिया. हालांकि, उसने बिस्तर के उनके अनुरोध पर कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया. न्यायाधीश ने कहा कि जेल की नियमावली के अनुसार जेल प्राधिकारियों ने बिस्तर की पर्याप्त व्यवस्था की है.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 60 वर्षीय राउत को उपनगर गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में एक अगस्त को गिरफ्तार किया था. उन्हें सेामवार को ईडी की हिरासत समाप्त होने पर धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे की अदालत में पेश किया गया था. हिरासत अवधि बढ़ाए जाने की मांग नहीं  ईडी ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ाए जाने की मांग नहीं की. इसके बाद न्यायाधीश ने राउत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.ईडी की जांच पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और राउत की पत्नी तथा साथियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ी है. पत्नी वर्षा की भी पेशी पिछले हफ्ते संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत कथित पात्रा चॉल पुनर्विकास घोटाले के सिलसिले में नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई थी. वर्षा राउत ने कहा था कि ईडी के अधिकारियों ने अभी उन्हें दोबारा नहीं बुलाया है. उन्होंने कहा कि वह शिवसेना नहीं छोड़ेंगी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का समर्थन करती रहेंगी. 1 अगस्त को गिरफ्तर हुए थे राउत धन शोधन का यह मामला एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं और उससे संबंधित लेनदेन से जुड़ा है. केंद्रीय एजेंसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में वर्षा राउत को समन भेजे थे. इसके बाद वह शनिवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी के कार्यालय पहुंची थीं. ईडी ने इस मामले में राज्यसभा सदस्य संजय राउत को एक अगस्त को गिरफ्तार किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Sanjay rautFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 14:34 IST