ग्राहक बनाने के लिए 12 लाख का पिज्‍जा खिलाया फिर जो हुआ

Marketing Idea : मार्केटिंग के लिए कंपनियां क्‍या-क्‍या नहीं करती हैं. लेकिन, न्‍यूयॉर्क के एक स्‍टार्टअप के सीईओ ने जो किया, वह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया. महज 12 लाख की मार्केटिंग से उन्‍होंने करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा लिया.

ग्राहक बनाने के लिए 12 लाख का पिज्‍जा खिलाया फिर जो हुआ
हाइलाइट्स मैथ्‍यू परखस्‍त्र न्‍यूयॉर्क स्थित टेक स्‍टार्टअप एंटीमेटल के सीईओ और को-फाउंडर हैं. उन्‍होंने क्‍लाइंट से ऑर्डर पाने के लिए 15 हजार डॉलर का पिज्‍जा खिला दिया. 2 महीने बाद ही मैथ्‍यू की कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 8.3 करोड़ रुपये पहुंच गया. नई दिल्‍ली. बिजनेस को सफल करने और ग्राहक बनाने के लिए लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते. अब मैथ्‍यू परखस्‍त्र को ही देख लीजिए. उन्‍होंने क्‍लाइंट बनाने के लिए ऐसा दिमाग भिड़ाया कि सब कायल हो गए और पूरी दुनिया में उनका नाम हो गया. मैथ्‍यू का बिजनेस भले ही छोटा है, लेकिन उनका आइडिया कमाल का निकला जिसने बड़े-बड़े दिग्‍गजों का भी ध्‍यान खींच लिया. मैथ्‍यू ने ऑर्डर पाने के लिए अपने क्‍लाइंस को 12.5 लाख रुपये का पिज्‍जा खिला दिया. शुरुआत में तो उनकी कंपनी के अन्‍य अधिकारी और दूसरे लोग उन्‍हें पागल बताने लगे, लेकिन जब इस आइडिया का रिटर्न आया तो हैरान रह गए. मैथ्‍यू परखस्‍त्र न्‍यूयॉर्क स्थित टेक स्‍टार्टअप एंटीमेटल (Antimetal) के सीईओ और को-फाउंडर हैं. उन्‍होंने अपने क्‍लाइंट से ऑर्डर पाने के लिए 15 हजार डॉलर (12.5 लाख रुपये) का पिज्‍जा खिला दिया. पहले तो कंपनी के अन्‍य अधिकारियों और उनके मित्रों को लगा यह पैसा फालतू में खर्चा कर दिया गया, लेकिन 2 महीने बाद ही मैथ्‍यू की कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 10 डॉलर (करीब 8.3 करोड़ रुपये) पहुंच गया. बड़ी बात ये रही कि पिज्‍जा पाने वाली 75 कंपनियां उनकी ग्राहक बन गईं थी. ये भी पढ़ें – कार नहीं पूरी ‘बंकर’ है तानाशाह को गिफ्ट हुई गाड़ी, फूल जैसे लगते हैं गोली और बम, खींच सकती है 4-4 फॉर्च्‍यूनर कैसे आया ऐसा आइडिया CNBC से बातचीत में मैथ्‍यू ने बताया कि सबसे अहम होता है निवेश पर रिटर्न मिलना. हम जो खर्चा कर रहे हैं, उसका वापसी में हमें क्‍या मिला. मैं छोटे बिजनेस से खुद को मिलने वाले सपोर्ट से काफी खुश हूं. हालांकि, इसके लिए सिर्फ पिज्‍जा ही ऑप्‍शन में नहीं था. लेकिन, खुशी इस बात की है कि यह काम कर गया और लोग मेरी कंपनी के बारे में बातें करने लगे. लगा महंगी हो गई मार्केटिंग मैथ्‍यू ने कहा कि जब उन्‍होंने कंपनियों को भेजने के लिए 1,000 पिज्‍जा खरीदा तो लगा कि उनके मार्केटिंग का खर्चा बजट से बाहर जा रहा है. लेकिन, जब आपको रिजल्‍ट मिलने लगता है तो उम्‍मीदें भी बढ़ जाती हैं. मैं मानता हूं कि यह परंपरागत तरीकों से हटकर था, लेकिन मुझे यकीन था कि पिज्‍जा पाने वाला कोई भी व्‍यक्ति पागल तो नहीं है. जाहिर है कि उनके अंदर मेरी कंपनी को देखने का नजरिया बदल सकता है. क्‍या रहा क्‍लाइंट का नजरिया मैथ्‍यू से पिज्‍जा पाने वाली और उनकी कंपनी एंटीमेटल की ग्राहक बनने वाली सैन फ्रांसिस्‍को स्थित डाटा एनालिसिस स्‍टार्टअप जूलियस एआई (Julius AI) के सीईओ राहुल सोनवाल्‍कर ने बताया कि जब पहली बार एंटीमेटल का प्रस्‍ताव मिला तो इग्‍नोर कर दिया. लेकिन, जब मेरी ऑफिस में पिज्‍जा आया तो एंटीमेटल के बारे में सोशल मीडिया पर देखा और लगा कि इस कंपनी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. Tags: Business ideas, Business news, How to do business, Successful business leadersFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 14:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed