दिवाली बाद बरस रहीं लक्ष्‍मी! 2 दिन में कमा लिए साढ़े 10 लाख करोड़

Indian Share Market : दिवाली से पहले तक लुढ़क रहा शेयर बाजार इस हफ्ते अचानक कुलांचे भरने लगा है. महज दो दिनों में ही निवेशकों की पूंजी करीब साढ़े 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुकी है.

दिवाली बाद बरस रहीं लक्ष्‍मी! 2 दिन में कमा लिए साढ़े 10 लाख करोड़
नई दिल्‍ली. दिवाली का त्‍योहार बीतने के बाद से शेयर बाजार की तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस सप्‍ताह सोमवार से शुरू हुई ट्रेडिंग में निवेशकों पर ‘लक्ष्‍मी’ मेहरबान दिख रही हैं. महज दो दिन की ट्रेडिंग में ही निवेशकों ने करीब साढ़े 10 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं. आखिर त्‍योहारों से पहले तक फिसल रहा बाजार आखिर इस सप्‍ताह लगातार चढ़ता ही क्‍यों जा रहा है. विश्‍लेषकों का मानना है कि इसके पीछे 2 बड़े कारण हैं. आपको बता दें कि शेयर बाजार में लगातार दो दिन की तेजी से निवेशकों की पूंजी 10.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दो प्रतिशत चढ़ा है. बुधवार को कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) दो दिन के दौरान 10,47,565.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,52,58,633.53 करोड़ रुपये (5,370 अरब डॉलर) पहुंच गया. ये भी पढ़ें – ट्रम्प के बॉस बनने से पहले हुआ बड़ा खेल! रातों रात 40 फीसदी तक उछल गए उनकी कंपनी के शेयर क्‍या है इसका पहला कारण मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से वैश्विक शेयर बाजारों पर अच्छा असर पड़ा है, जिसमें स्थानीय सूचकांक भी शामिल हैं. इस दौरान सेंसेक्स 80,000 अंक के स्तर को पार कर गया है. पिछले सप्‍ताह तक ईरान-इजरायल युद्ध की वजह से भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजार दबाव में थे, लेकिन ट्रंप की वापसी से माहौल अचानक बदल गया है. दूसरा कारण और भी बड़ा अमेरिका सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों तेजी की दूसरी सबसे बड़ी वजह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरों में संभावित कटौती को माना जा रहा है. सीएमई के फेडवॉच का मानना है कि इस बार फेडरल रिजर्व 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. इसकी संभावना 98 फीसदी है और ऐसा होता है तो शेयर बाजार सहित दुनियाभर की इकनॉमी पर इसका सकारात्‍मक असर दिखेगा. चीन से आ रही तीसरी खबर ग्‍लोबल इकनॉमी के लिए तीसरी अच्‍छी खबर चीन से आ रही है. चीन भी इस सप्‍ताह आर्थिक पैकेज जारी कर सकता है, जिसके असर से मेटल सेक्‍टर में तेजी आ रही है. चीन की संसद शुक्रवार को बैठक के बाद राहत पैकेज जारी करेगी. इसके बाद चीन की आर्थिक गतिविधियों में तेजी की संभावना जताई जा रही है. इसका असर एशिया के बाजारों पर सकारात्‍मक रूप में दिखेगा. Tags: Business news, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 20:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed