चुनावी नतीजों ने फूंक दिए 43 लाख करोड़ इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान

Investors Wealth : एग्जिट पोल से इतर चुनावी नतीजे देख शेयर बाजार में ऐसी भगदड़ मची कि निवेशक बिकवाली पर टूट पड़े. आलम ये रहा कि दोपहर तक आते-आते निवेशकों के 43 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

चुनावी नतीजों ने फूंक दिए 43 लाख करोड़ इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान
हाइलाइट्स 3 जून को सेंसेक्‍स 2300 अंकों से ज्‍यादा की उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा था. आज शुरुआती ट्रेडिंग में ही सेंसेक्‍स 2000 अंकों से ज्‍यादा गिर गया था. चार साल बाद पहली बार सेंसेक्‍स 8 फीसदी से ज्‍यादा गिरा है. नई दिल्‍ली. हाय रे शेयर बाजार! आज निवेशकों के मुंह से यही निकल रहा है. लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों और नतीजों को देखते बाजार में तो जैसे भगदड़ मच गई. हर कोई डर और आशंका में अपने पैसे निकालने पर उतारू दिखा. आलम ये रहा कि दोपहर तक आते-आते निवेशकों के 43 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की पूंजी स्‍वाहा हो गई. यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है. दरअसल, एग्जिट पोल में जब भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को बंपर सीट मिलने का रुझान दिखा तो बाजार को मानों पंख लग गए थे. सोमवार 3 जून को सेंसेक्‍स 2300 अंकों से ज्‍यादा की उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा था. लेकिन, 4 जून मंगलवार को जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई निवेशकों और शेयर बाजार के होश उड़ गए. शुरुआती ट्रेडिंग में ही सेंसेक्‍स 2000 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट पर दिख रहा था. चुनावी नतीजों से बाजार में ब्‍लडबाथ! कोरोनाकाल के बाद सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्‍स 3513 तो निफ्टी 1169 अंक टूटा 6100 अंक टूटा बाजार बीएसई सेंसेक्‍स में आज गिरावट का आलम ये रहा कि चार साल बाद पहली बार सेंसेक्‍स 8 फीसदी से गिरा है. सेंसेक्‍स आज 8.01 फीसदी यानी 6,126 अंक टूटकर 70,342 पर आ गया. इसी तरह, निफ्टी भी 8.32 फीसदी यानी 1,936 अंक टूटकर 21,328 के स्‍तर पर ट्रेडिंग कर रहा था. अगर बाजार में 10 फीसदी गिरावट आ जाती तो लोअर सर्किट लग जाता. एक दिन में गवां दी 6 महीने की कमाई शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही निवेशकों की लाखों करोड़ की पूंजी भी स्‍वाहा हो गई. बीएसई का मार्केट कैप आज 43.2 लाख करोड़ रुपये नीचे आ गया. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को एक ही दिन में इतना बड़ा नुकसान हुआ है, जबकि बाजार ने जनवरी से अब तक अपना पूंजीकरण लगभग 45 लाख करोड़ रुपये बढ़ाया था. आज गिरावट के बाद बीएसई का मार्केट कैप 382.68 लाख करोड़ पर आ गया, जो पिछले सत्र में 425.91 लाख करोड़ था. 151 स्‍टॉक एक साल के निचले स्‍तर पर सत्‍ता के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता देख बाजार में कई स्‍टॉक साल के निचले स्‍तर पर चले गए. इसमें Anupam Rasayan India, Atul Ltd, Can Fin Homes, Eureka Forbes, GMM Pfaudler, HDFC Life Insurance Company और IndiaMART Intermesh जैसे स्‍टॉक शामिल हैं. इसी तरह, 104 स्‍टॉक में एक साल का अपर सर्किट लगा है. Tags: Business news, Share market, Stock market today, Stock MarketsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 14:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed