650% रेपो रेट से परेशान हैं भारतीय पर होश उड़ा देगी पाकिस्तान की दर
650% रेपो रेट से परेशान हैं भारतीय पर होश उड़ा देगी पाकिस्तान की दर
Interest Rate : कयास लगाए जा रहे कि अगस्त में आरबीआई रेपो रेट में कटौती करेगा, जो 16 महीने से 6.5 फीसदी पर बरकरार है और होम, ऑटो सहित सभी खुदरा लोन महंगे बने हुए हैं. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसका तीन गुना रेपो रेट चल रहा है.
हाइलाइट्स आरबीआई ने लगातार 6 बार ब्याज दरें बढ़ाई थी. भारत का रेपो रेट अभी 6.5 फीसदी चल रहा है. चीन में रेपो रेट अगस्त, 2023 से 3.45 फीसदी है.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और पिछले 16 महीने से 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है. यही वजह है कि होम, ऑटो सहित सभी तरह के खुदरा लोन अभी महंगे बने हुए हैं. लोन की ब्याज दरें तय करने में रेपो रेट का सबसे बड़ा योगदान होता है, क्योंकि इसी आधार पर सभी बैंक अपने कर्ज की ब्याज दर तय करते हैं. कोरोनाकाल खत्म होने के बाद आरबीआई ने लगातार 6 बार ब्याज दरें बढ़ाते हुए रेपो रेट 2.50 फीसदी महंगा कर दिया था.
आरबीआई के 6.5 फीसदी की रेपो रेट अगस्त, 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. हालांकि, पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत देखकर तो यह कुछ भी नहीं लगता है. ऐसे में सवाल उठता है कि भारत के अन्य पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में रेपो रेट के क्या हालात हैं. फिलहाल आप यह जान लीजिए कि पाकिस्तान की हालत सभी पड़ोसी देशों के मुकाबले ज्यादा खराब है.
ये भी पढ़ें – रसोई में घुसी महंगाई, अब महंगी होगी दाल फ्राई, बढ़ गया पूड़ी-पराठा बनाने का खर्च, सलाद का भी बिगड़ा जायका
चीन में कितना है ब्याज
चीन के केंद्रीय बैंक ने भी अगस्त, 2023 के बाद से अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. अगस्त में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने 0.10 फीसदी ब्याज घटाकर 3.45 फीसदी कर दिया था. इसके बाद से अभी तक यही ब्याज दर चल रही है. मई में भी चीन ने अपनी केंद्रीय ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया था और आगे भी 3.45 फीसदी पर ही स्थिर रखने की बात कही है.
अन्य पड़ोसी देशों में कितनी दर
भारत के अन्य पड़ोसी देशों की बात करें तो बांग्लादेश में केंद्रीय बैंक की बुनियादी ब्याज दर अभी 8.5 फीसदी है. बांग्लादेश बैंक ने पिछले महीने इसमें 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका ने भी 27 मई को हुई बैठक में रेपो रेट 9.50 फीसदी पर बरकरार रखा है. इसके अलावा नेपाल में भी केंद्रीय ब्याज दर 7 फीसदी है, जो 2024 की शुरुआत में 6.68 फीसदी थी. नेपाल में सबसे ज्यादा ब्याज दर जुलाई, 2022 में 8.5 फीसदी और सबसे कम मार्च, 2020 में 5 फीसदी थी.
बेहाल पाकिस्तान का क्या हाल
सबसे पहले आपको यह बता दें कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने कई साल बाद अपने रेपो रेट में कटौती की है और महंगाई काबू में आने के बाद सोमवार को रेपो रेट 1.5 फीसदी घटा दिया है. बावजूद इसके पाकिस्तान का मौजूदा रेपो रेट 20.5 फीसदी है. अंदाजा लगाइये कि वहां के बैंक होम और ऑटो लोन के लिए खुदरा ग्राहकों से कितना ब्याज वसूल रहे होंगे. भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो सबसे खराब हालात पाकिस्तान में ही हैं.
Tags: Bank interest rate, Business news, Interest Rates, Reserve bank of indiaFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed