1 रुपये का शेयर पहुंचा 247 के पार सालभर में 1 लाख के बना दिए 24 करोड़
Multibagger Stock Return : अगर आप भी किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो एलीटकॉन इंटरनेशनल आपकी तलाश पूरी कर सकता है. इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले 52 सप्ताह में ही अपने निवेशकों का पैसा 247 गुना कर दिया है. यानी एक लाख रुपये लगाने वाला आज 2.47 करोड़ रुपये का मालिक बन चुका है.
