सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर क्‍यों चलने लगा क्रिप्‍टोकरेंसी का विज्ञापन!

Supreme Court Channel Hacked : हैकरों ने देश के सबसे बड़े न्‍याय के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और उसके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया. इसी चैनल पर कोर्ट तमाम केस की लाइव सुनवाई करता है. हैकरों ने चैनल पर क्रिप्‍टोकरेंसी का विज्ञापन चलाना शुरू कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर क्‍यों चलने लगा क्रिप्‍टोकरेंसी का विज्ञापन!
नई दिल्‍ली. देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्‍थान और न्‍याय का सबसे बड़ा मंदिर यानी सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां शुक्रवार को तब हैरत में पड़ गए, जब अदालत के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर क्रिप्‍टोकरेंसी का विज्ञापन दिखाया जाने लगा. इसी चैनल पर सुप्रीम कोर्ट तमाम महत्‍वपूर्ण केस की लाइव सुनवाई का वीडियो भी चलाता है. आनन-फानन में मामले की जांच शुरू कर दी गई और पता चला कि हैकर्स ने इस चैनल को अपने कब्‍जे में ले लिया था. शीर्ष अदालत के यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार को अमेरिकी क्रिप्‍टोकरेंसी कंपनी रिपल लैब के क्रिप्‍टो प्रोडक्‍ट XRP का विज्ञापन आना शुरू हो गया. चैनल की स्‍क्रीन ब्‍लैंक हो गई और उस पर ब्रैड गारलिंगहाउस : रिपल ने एसईसी के $2 बिलियन जुर्माने का जवाब दिया! एक्सआरपी मूल्य भविष्यवाणी” शीर्षक से एक खाली वीडियो चलना शुरू हो गया. आपको बता दें कि ब्रैड गारलिंगहाउस रिपल लैब के सीईओ हैं. यह कंपनी अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनियामक आयोग के साथ एक विवाद में फंसी है. ये भी पढ़ें – जिस कंपनी के ‘वर्क प्रेशर’ में हुई CA की मौत! 2 साल पहले ही अशनीर ग्रोवर ने खोल दी थी उसकी पोल हैकर्स ने चला दिए पुराने वीडियो हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर सिर्फ क्रिप्‍टोकरेंसी का विज्ञापन ही नहीं चलाया, बल्कि अदालत में पहले प्राइवेट तरीके से हुए कुछ सुनवाई के वीडियो भी चला दिए. यह सबकुछ तब घटित हुआ, जबकि सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को कई केस सुनवाई के लिए लिस्‍टेड थे. इसमें शीर्ष अदालत की सिफारिश पर जजों की नियुक्ति की समयसीमा तय किए जाने संबंधी केस पर भी सुनवाई होनी थी. कई केस की होनी थी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में बड़े केस की सुनवाई होनी थी. इसमें स्‍पाइसजेट के खिलाफ दिल्‍ली हाईकोर्ट के दिए फैसले, मथुरा कृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह के बीच हिंदू और मुस्लिम पक्ष की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले सहित कई और केस शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट ने हाल में पश्चिम बंगाल के आरजी कर हॉस्पिटल में हुए गैंगरेप और मर्डर केस की भी लाइव सुनवाई इसी चैनल पर की थी. यूट्यूब चैनल पर लाइव सुनवाई की शुरुआत पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित ने की थी. Tags: Business news, Chinese hacker, Cyber Crime, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 13:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed