Petrol Diesel Prices : यूपी के इस शहर में 120 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
Petrol Diesel Prices : यूपी के इस शहर में 120 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
Petrol Diesel Price Today : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव का असर शुक्रवार सुबह देशभर के शहरों में दिख रहा है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में आज भारी बदलाव दिख रहा है.
नई दिल्ली. कच्चे तेल की कीमतों में आए बदलाव का असर शुक्रवार सुबह कुछ शहरों में काफी ज्यादा दिखा. ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल एक बार फिर बढ़कर 73 डॉलर के करीब पहुंच गया है. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बड़ा उतार-चढ़ाव दिख रहा है. आज सिर्फ यूपी ही नहीं बिहार और हरियाणा के शहरों में भी तेल की कीमतों में उछाल आया है. हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के बहराइच जिले में पेट्रोल 1.20 रुपये महंगा होकर 96.13 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 1.07 रुपये चढ़कर 89.17 रुपये लीटर पहुंच गया है. बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 11 पैसे महंगा हुआ और 105.34 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 10 पैसे चढ़कर 92.19 रुपये लीटर पहुंच गया है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल 3 पैसे चढ़कर 95.07 रुपये लीटर तो डीजल 3 पैसे चढ़कर 87.93 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें – बिहार में जमीन बेचने वालों की चांदी! सरकार खरीदने वाली है 10 हजार एकड़ का प्लॉट, बनेंगे 10 हवाई अड्डे
कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 72.88 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी गिरकर 69.91 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदल गए रेट
– बहराइच में पेट्रोल 96.13 रुपये और डीजल 89.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.34 रुपये और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गुरुग्राम में पेट्रोल 95.07 रुपये और डीजल 87.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
Tags: Business news, Petrol diesel price, Petrol price todayFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 06:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed