नारायण के जन्‍म पर खूब बरसीं लक्ष्‍मी! छोटे दुकानदारों के भी भर गए गल्‍ले

Krishna Janmashtmi : भगवान श्रीकृष्‍ण के जन्‍म पर सोमवार को देशभर में आस्‍था का त्‍योहार मनाया गया. हर त्‍योहार की तरह यह पर्व भी अर्थव्‍यवस्‍था के लिए आर्थिक त्‍योहार बना और देशभर में एक दिन के भीतर ही 25 हजार करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार हुआ.

नारायण के जन्‍म पर खूब बरसीं लक्ष्‍मी! छोटे दुकानदारों के भी भर गए गल्‍ले
हाइलाइट्स सोमवार 26 अगस्‍त को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी मनाई गई. कैट के अनुसार, 26000 करोड़ का करोबार हुआ. इस दौरान देशभर में मंदिरों को खूब सजाया गया. नई दिल्‍ली. भगवान नारायण आएं और लक्ष्‍मी खुश न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस बार भी सोमवार को देशभर में सोमवार को नारायण का जन्‍मोत्‍सव (कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी) का त्‍योहार धूमधाम से मनाया गया. आस्‍था का यह पर्व आर्थिक त्‍योहार का भी साक्षी बना, जहां देशभर में मंदिरों और घरों को लोगों ने खूब सजाया-संवारा. वहीं, छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक में खरीदारों की भीड़ लगी रही. यही कारण रहा कि श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर इस बार देशभर में जमकर खरीदारी हुई और कारोबारियों ने हजारों करोड़ रुपये कमाए. देशभर के करीब 7 करोड़ कारोबारियों के संगठन कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने बताया है कि इस बार देशभर में जन्माष्टमी पर 25 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है. देश भर के मंदिरों में सजावट के साथ लोगों ने अपने घरों के मंदिरों एवं पूजा स्थलों को भी सुंदर तरीके से सजाया. इस दौरान हुए कारोबार का फायदा बड़े कारोबारियों के साथ छोटे दुकानदारों को भी मिला. ये भी पढ़ें – 5 करोड़ निवेशकों के 45000 करोड़ का क्या होगा? पर्ल्स ग्रुप के मालिक की मौत, कभी साइकिल पर दूध बेचते थे भंगू कहां खर्च हुआ सबसे ज्‍यादा पैसा कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि इस बेहद महत्वपूर्ण त्‍योहार पर हुए बड़े व्यापार में खासतौर पर फूल, फल, मिठाई, भगवान की पोशाक, शृंगार का सामान, व्रत की मिठाइयां, दूध-दही, मक्‍खन और ड्राई फ्रूट की बड़े पैमाने पर बिक्री हुई. जन्माष्टमी जैसे त्‍योहार देश में सनातन अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. देशभर में उमड़ा भक्‍तों का सैलाब कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने बताया कि देशभर में जन्माष्टमी का त्‍योहार बेहद उत्साह से मनाया गया. उत्तर एवं पश्चिम भारत में इस त्‍योहार की काफी धूम रही. मंदिरों में खूब आकर्षक सजावट की गई और भगवान के मनोहर रूप का दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्‍तों ने भी भगवान को चढ़ावा देने के लिए खूब खरीदारी की, जिसका फायदा छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े कारोबारियों तक को हुआ. देशभर में निकली झांकी कैट के अनुसार, जन्माष्टमी त्‍योहार का विशेष आकर्षण डिजिटल झांकियां, भगवान कृष्ण के साथ सेल्फ़ी पॉइंट सहित अनेक प्रकार की मनोरम झांकियां रहीं. बड़ी मात्रा में शहरों में भजन, धार्मिक नृत्य तथा संतों एवं महात्माओं के प्रवचनों का सिलसिला जारी रहा. सामाजिक संगठनों ने भी बड़े स्तर पर जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया. आपको बता दें कि शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी भाद्रपदा की अमावस्या के आठवें दिन मनाई जाती है. इसी दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. Tags: Business news, Sri Krishna, Sri Krishna JanmashtamiFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed