महाकुंभ के लिए उड़ेंगी 81 स्‍पेशल फ्लाइट जमीन पर आएगा हवाई किराया

Maha Kumbh Air Fare : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जाने के लिए लोग ट्रेन, बस और फ्लाइट का इस्‍तेमाल करते हैं. दूरदराज के शहरों के लिए लोगों के लिए फ्लाइट से आना सबसे आसान है, लेकिन डिमांड से इसका किराया बढ़कर आसमान पर पहुंच गया है. अब डीजीसीए ने 81 नई फ्लाइट को मंजूरी दी है, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी.

महाकुंभ के लिए उड़ेंगी 81 स्‍पेशल फ्लाइट जमीन पर आएगा हवाई किराया