बढ़ती महंगाई में घट रही है मूर्तियों की ऊंचाई और बढ़ रहे हैं दाम जानें गणेश चतुर्थी पर GST की मार आपके जेब पर कितनी पड़ी

Ganesh Chaturthi 2022: महंगाई (Inflation) का असर अब पर्व-त्योहारों (Festivals) पर भी साफ देखा जा रहा है. पूरे देश में 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की प्रतिमा पर भी अब जीएसटी (GST) का असर दिख रहा है. इस साल भगवान गणेश की मूर्तियों के दाम (Statue Price) जीएसटी बढ़ने की वजह से 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं.

बढ़ती महंगाई में घट रही है मूर्तियों की ऊंचाई और बढ़ रहे हैं दाम जानें गणेश चतुर्थी पर GST की मार आपके जेब पर कितनी पड़ी
नई दिल्ली. महंगाई (Inflation) का असर अब पर्व-त्योहारों (Festivals) पर भी साफ देखा जा रहा है. पूरे देश में 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की प्रतिमा पर भी अब जीएसटी (GST) का असर दिख रहा है. इस साल भगवान गणेश की मूर्तियों के दाम (Statue Price) जीएसटी बढ़ने की वजह से 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं. जीएसटी की बढ़ी हुई दरों ने भगवान गणेश की मूर्तियों की कीमतों को आसमान पर पहुंचा दिया है. देश के बाजारों में गणपति बप्पा पहले की तुलना में अब डेढ़ से दो गुना ज्यादा महंगे बिक रहे हैं. आपको बता दें कि गणपति की औसत प्रतिमा, जो कोरोना काल से पहले 500 से 800 रुपये में उपलब्ध हुआ करता था, वह इस साल 1000 से 1200 रुपये में बिक रहे हैं. गाजियाबाद में भगवान गणेश की अलग-अलग प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार धर्मपाल के मुताबिक, ‘पिछले दिनों सरकार ने कई चीजों पर जीएसटी लगा दिया था. इससे मूर्ति बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में उछाल आ गया. जीएसटी की वजह से भगवान गणेश मूर्तियों के दाम हमलोगों ने इस साल बढ़ा दिया है. भगवान गणेश की मूर्ति का कोई भी साइज आप खरीदेंगे हर मूर्ति पर पहले की तुलना में दाम बढ़े मिलेंगे. सजाने से रंगने के सामान के दाम बढ़ गए हैं. पहले कपड़े की कीमत प्रति मीटर 35 से 40 रुपये से बढ़ कर 50 से 55 तक पहुंच गई है. मूर्तियों के श्रृंगार के लिए ऑयल पेंट की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. 30 प्रतिशत तक दाम बढ़ गए हैं. ब्रश, मिट्टी, बांस और बिचाली के साथ लेबर कॉस्ट भी बढ़ गए हैं.’ भगवान गणेश की तरह-तरह की मूर्तियां बाजारों में बिक रही हैं. जीएसटी का असर गणेश चतुर्थी पर कितना? घर्मपाल आगे कहते हैं, ‘कोरोना काल में जो कारीगर काम छोड़ कर चले गए थे, वह अभी तक लौट कर नहीं आए हैं. इस साल हमलोग अपने खर्चों पर कारीगरों को बुला रहे हैं. साथ ही बढ़िया प्रतिमा बनाने के लिए मिट्टी भी राजस्थान और गुजरात जैसे जगहों से खरीद कर लाते हैं. इससे, इस साल लेबर कॉस्ट प्रति व्यक्ति 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक पड़ रहा है.’ मूर्तियों के दाम में कितना हुआ इजाफा गाजियाबाद के वैशाली में भी भगवान गणेश की तरह-तरह की मूर्तियां बाजारों में बिक रही हैं. बाजारों में 500 रुपये से लेकर 50 हजार तक मूर्तियां हैं. हालांकि, लोग 500 से 15000 तक प्रतिमाएं ज्यादा खरीद रहे हैं. दुकानदार मूर्तियों के साइज और क्वालिटी के हिसाब से दाम तय करते हैं. मिट्टी से बनी एक फीट की प्रतिमा की कीमत 800 से लेकर 1500 तक है. वहीं, ढाई फीट की एक प्रतिमा 4000-5000 तक बेचते हैं. चार फीट की प्रतिमाएं 6000 से लेकर 8000 रुपये तक और 6 फीट की प्रतिमाएं 10 हजार रुपये तक बेच लेते हैं.’ ये भी पढ़ें: Supertech Twin Tower: ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद दो सोसाइटी के 7 टावर क्रिटिकल जोन में आ जाएंगे, मजबूती जांचेगा नोएडा प्राधिकरण आपक बता दें कि जीएसटी काउंसिल संघ ने नया जीएसटी दर निर्माण कार्य योजनाओं में 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत 17 जुलाई 2022 से कर दिया गया था. कोरोना काल से पहले तक एक एक फीट तक गणेश की मूर्ति की कीमत 500-700 रुपए तक हुआ करती थी, जो इस इस साल अब 800 से 1200 रुपये तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में इस पर्व को लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह पर्व अब पूरे भारत में मनाया जाने लगा है. इसे लेकर मुंबई सहित देश के कई शहरों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. गणेश चतुर्थी को लेकर बड़े-बड़े पंडाल बन कर तैयार हो गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi-NCR News, Ganesh Chaturthi, Inflation, Top Ganesh PandalsFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 19:39 IST