क्या होते हैं राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे बिहार में एक सड़क को क्यों मिला दर्जा
What is National Expressway : बिहार की एक सड़क को हाल में ही नेशनल एक्सप्रेसवे का दर्जा दिया गया है. आखिर यह नेशनल एक्सप्रेसवे होता क्या है और कब किसी सड़क को यह दर्जा दिया जाता है. देश में अभी कितनी सड़कों को नेशनल एक्सप्रेसवे का दर्जा मिल चुका है.