BPSC परीक्षा को लेकर क्यों मचा है बवाल प्रशांत किशोर के आने तक क्या-क्या हुआ

BPSC Protest, BPSC Exam Controversy: बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीपीएससी परीक्षा डेट के पहले से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अलग-अलग वजहों से अभी तक चल रहा है. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.

BPSC परीक्षा को लेकर क्यों मचा है बवाल प्रशांत किशोर के आने तक क्या-क्या हुआ
नई दिल्ली (BPSC Protest, BPSC Exam Controversy). बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अभ्यर्थियों ने बीपीएससी परीक्षा में बड़े स्तर की धांधली का आरोप लगाते हुए उसे रद्द करने की मांग की है. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अभ्यर्थियों के साथ पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. हालांकि अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बीपीएससी परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस संबंध में बिहार की नीतीश सरकार की तरफ से अब तक कोई अपडेट नहीं आया है (BPSC Exam Latest News). राज्य में मामला गर्माता जा रहा है. बीपीएससी अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में परीक्षा की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में जिले के डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई है. BPSC Marking Scheme: दिसंबर में शुरू हुआ था बवाल बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा का विरोध प्रदर्शन 6 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था. बीपीएससी परीक्षा के जरिए उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित राज्य सेवाओं में कई पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है. बीपीएससी परीक्षा डेट से 1 हफ्ते पहले से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर स्कोरिंग पैटर्न को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे थे. अधिकतर परीक्षार्थी नॉर्मलाइजेशन के विरोध में थे. यह भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक पर अपडेट, इस सेंटर पर रद्द हुई परीक्षा, अब कैसे बनेगा रिजल्ट? Khan Sir BPSC: उड़ी थी खान सर की गिरफ्तारी की अफवाह नॉर्मलाइजेशन यानी सामान्यीकरण में परीक्षा की विभिन्न पालियों में अंकों को बराबर किया जाता है. अगर पहली पाली का प्रश्नपत्र दूसरी से कठिन होता है तो नॉर्मलाइजेशन के जरिए पहली पाली के उम्मीदवारों के मार्क्स बढ़ जाते हैं. हालांकि बीपीएससी अभ्यर्थी परीक्षा को 1 ही पाली में आयोजित करवाने के पक्ष में थे. बीपीएससी विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज हुआ था और खान सर के गिरफ्तार होने की अफवाह भी आई थी. फिर BPSC ने लिखित में दिया कि सामान्यीकरण प्रक्रिया के जरिए मार्किंग नहीं की जाएगी. BPSC Exam Date: बीपीएससी परीक्षा वाले दिन क्या हुआ? 13 दिसंबर 2024 को बिहार के 912 केंद्रों पर बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र देरी से बांटे जाने पर काफी हंगामा हुआ था. जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामला संभालने की कोशिश की थी. इसी बीच केंद्र पर मौजूद निरीक्षक राम इकबाल सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. हालात बिगड़ते देख पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया था. इससे परीक्षार्थी और भी ज्यादा भड़क गए थे. यह भी पढ़ें- गायब हो गई खान सर की गिरफ्तारी वाली वायरल फोटो, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन BPSC 70th Exam: जांच में मिले देरी के सबूत प्रश्नपत्र बांटने में देरी का सबूत मिलने के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर एग्जाम फिर से आयोजित करने का आदेश दिया. तब तक पता चला कि 30 अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी यही गड़बड़ हुई थी. कुछ केंद्रों पर सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे. 18 दिसंबर 2024 को अभ्यर्थियों ने परीक्षा की दोबारा जांच और पटना केंद्र पर शुरुआती विरोध प्रदर्शन के दौरान कई स्टूडेंट्स के खिलाफ दर्ज की गई FIR को वापस लेने की मांग की. हालांकि यह वाला विरोध प्रदर्शन छोटे पैमाने पर था. BPSC Protest Timeline: आरोपों के कठघरे में पुलिस बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे सोनू कुमार की आत्महत्या की खबर ने मामले का रुख बदल दिया था. 24 और 25 दिसंबर 2024 को पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्र मामूली रूप से घायल हुए थे. छात्रा खुशबू कुमारी ने आरोप लगाया कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा. उसी शाम प्रशांत किशोर गर्दनीबाग में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने 27 दिसंबर को सभी स्टूडेंट्स को बैठक के लिए बुलाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए गांधी मैदान से मार्च निकालने का फैसला किया. यह भी पढ़ें- 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवार, 250 केंद्र, 30 हजार कैमरे.. सख्त निगरानी में हुई परीक्षा Prashant Kishor BPSC: सीएम से नहीं हो पाई मुलाकात 29 दिसंबर 2024 को 15,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए थे. प्रशांत किशोर और उनके साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों को सीएम से मिलने के लिए जाने से पहले ही रोक दिया गया. इससे आहत प्रशांत किशोर धरने पर बैठ गए थे. वहीं, छात्रों को उनकी मांगों पर चर्चा करने के लिए सचिव स्तर के अधिकारी से मिलने का प्रस्ताव दिया गया था. प्रशासन के इस प्रपोजल पर स्टूडेंट्स के बंट जाने के बाद प्रशांत वहां से चले गए थे. BPSC Re Exam: जनवरी में दोबारा हुई बीपीएससी परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग ने बापू सेंटर के करीब 12 हजार परीक्षार्थियों के लिए 4 जनवरी 2026 को 22 केंद्रों पर फिर से बीपीएससी परीक्षा आयोजित की थी. हालांकि, ज्यादातर अभ्यर्थी सभी के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करवाने की मांग पर अड़े हैं. बता दें कि बीपीएससी री-एग्जाम में पिछली बार की तुलना में 400 ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. दिसंबर में हुई परीक्षा में पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 5,500 कैंडिडेट ही पहुंचे थे, जबकि रीएग्जाम में यह संख्या 5,943 थी. BPSC Protest Update: सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते इस पर सुनवाई की जा सकती है. वहीं, दूसरी तरफ पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के साथ आमरण अनशन पर बैठे थे. उन्हें आज यानी 6 जनवरी 2025 (सोमवार) को सुबह 4 बजे पुलिस हिरासत में ले लिया गया. बीपीएससी सरकारी रिजल्ट को इसी महीने जारी किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- SSC CGL, नीट यूजी, यूपी पुलिस कांस्टेबल, BPSC.. लंबी है पेपर लीक की लिस्ट Tags: BPSC, BPSC exam, Paper Leak, Prashant KishorFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 11:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed