देश में हवाई सफर करने वालों में इजाफा जानें पिछले वर्ष की तुलना में कितने बढ़े

डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में जनवरी से लेकर अगस्‍त तक 770.70 लाख यात्रियों ने सफर किया है, जबकि इस दौरान पिछले वर्ष 460.45 लाख यात्रियों ने सफर किया था. वर्ष वार ग्रोथ 67.70 फीसदी है, जबकि माहवार ग्रोथ 50.96 फीसदी है.

देश में हवाई सफर करने वालों में इजाफा जानें पिछले वर्ष की तुलना में कितने बढ़े
नई दिल्‍ली. हवाई सफर करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्‍या लगतार बढ़ रही है. डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 की तुलना में इस वर्ष सालाना ग्रोथ 67 फीसदी से अधिक है, जबकि माहवार ग्रोथ 50 फीसदी से अधिक है. डीजीसीए ने पिछले आठ माह का हवाई सफर करने वाले यात्रियों का आंकड़ा जारी किया है. डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में जनवरी से लेकर अगस्‍त तक 770.70 लाख यात्रियों ने सफर किया है, जबकि इस दौरान पिछले वर्ष 460.45 लाख यात्रियों ने सफर किया था. वर्ष वार ग्रोथ 67.70 फीसदी है, जबकि माहवार ग्रोथ 50.96 फीसदी है. रिपोर्ट के अनुसार एयर लाइंस कंपिनयों की कुल क्षमता और यात्रियों की तुलना जुलाई से की जाए तो सभी एयरलाइंस कंपनियों में उतार चढ़ाव आया है. कुछ में यात्रियों की संख्‍या बढ़ी है, कुछ कम हुए है, तो कुछ में बहुत मामूली फर्क आया है. नई एयर लाइंस आकाशा की बात की जाए तो 52.9 फीसदी यात्रियों ने सफर किया है. पैसेंजर लोड सबसे ज्‍यादा स्‍पाइसजेट और विस्‍तारा में रहा है. स्‍पाइसजेट में जुलाई में 84.7 फीसदी रहा, वहीं अगस्‍त में 84.4 फीसदी रहा. विस्‍तारा में जुलाई में 84.3 फीसदी और 84.4 फीसदी पैसेंजर लोड रहा है. इंडिगो में जुलाई में 77.7 फीसदी और अगस्‍त में 78.3 फीसदी लोड रहा है. शेड्यूल फ्लाइट के कैंसिल होने का कारणों में सबसे व्‍यावसायिक रहा है, जो 56.5 फीसदी रहा है. वहीं 14 फीसदी मौसम की वजह से और 27 फीसदी तकनीकी कारणों से फ्लाइट कैंसिल हुई हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: DGCA, Domestic flight, FlightFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 14:22 IST