महिला खरीदे प्रॉपर्टी तो रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी में छूट दें निर्मला बोलीं
महिला खरीदे प्रॉपर्टी तो रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी में छूट दें निर्मला बोलीं
Budget 2024: राज्य सरकारों से कहा गया कि वे महिलाओं द्वारा खरीदी जाने वाली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में स्टैंप ड्यूटी में छूट दें. मोदी सरकार 3.0 का आज पहला पेश किया गया जिसमें तमाम घोषणाओं के बीच महिलाओं को ध्यान में रखकर...
हाइलाइट्स बजट 2024 में वित्त मंत्री ने राज्यों को निर्देश दिए कि वे स्टांप शुल्क कम करें महिलाओं द्वारा खरीदी गई संपत्तियों के लिए ये छूट और ज्यादा हो कुछ राज्यों में महिलाओं के लिए रियायती स्टाम्प ड्यूटी दरें या छूट पहले से
बजट 2024: मोदी सरकार 3.0 का आज पहला पेश किया गया जिसमें तमाम घोषणाओं के बीच महिलाओं को ध्यान में रखकर भी कुछ ऐलान हुए. सरकार ने कल पेश हुए आर्थिक सर्वे में पहले ही कहा था कि पिछले सालों में उसने बजट में महिलाओं का हिस्सा बढ़ाया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में महिलाओं के नाम पर खरीदी जाने वाली प्रॉपर्टी यानी महिलाओं द्वारा खरीदी जाने वाले मकान आदि को लेकर सरकार द्वारा राज्य सरकारों से कहा गया कि वे महिलाओं द्वारा खरीदी जाने वाली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में स्टैंप ड्यूटी में छूट दें.
केंद्र सरकार लंबे समय से घरों की ऊंची कीमतों, संपत्ति की ओनरशिप की अपेक्षाकृत कम दरों, साथ ही इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काले धन के लेन-देन के लिए हाई स्टांप ड्यूटी को कारण बताती रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को सभी के लिए संपत्ति खरीद पर स्टांप शुल्क कम करे. महिलाओं द्वारा खरीदी गई संपत्तियों के लिए कम स्टांप शुल्क दरों की पेशकश करने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
स्टांप ड्यूटी: क्या है वर्तमान स्थिति…
कुछ राज्यों में रजिस्टर्ड संपत्ति के मूल्य के आधार पर स्टाम्प ड्यूटी की एक समान दर है, अन्य में स्लैब मैकेनिज्म पर काम करने वाली दरें हैं जिसमें खरीदी जाने वाली संपत्ति के मूल्य के साथ दरें बढ़ती हैं. कई उत्तर-पूर्वी राज्य और कुछ पहाड़ी राज्य अपेक्षाकृत ज्यादा स्टांप ड्यूटी लगाते हैं. ये आठ-नौ प्रतिशत की सीमा के भीतर है जबकि महाराष्ट्र जैसे प्रमुख आवास बाजार लगभग छह प्रतिशत चार्ज करते हैं.
मोदी सरकार की महिलाओं के लिए पांच ऐसी स्कीम जो बजट 2024 से पहले ही हैं लागू, अब भी ले सकते हैं लाभ!
महाराष्ट्र में 2021 में लागू किया गया था ये…
कुछ राज्यों में महिलाओं के लिए रियायती स्टाम्प ड्यूटी दरें या छूट पहले से है. उदाहरण के तौर पर महाराष्ट्र, जिसने 2021 में महिलाओं द्वारा खरीदी गई संपत्तियों के लिए स्टांप ड्यूटी पर एक प्रतिशत की कटौती की घोषणा की. हालांकि इसी के साथ यह भी कहा गया था कि खरीदी गई संपत्ति को 15 साल तक किसी पुरुष को नहीं बेचा जा सकता है, जुर्माना और 1 प्रतिशत की कटौती देने होगी अगर कोई लॉक-इन अवधि की अवहेलना करता है तो. वैसे इस प्रावधान को पिछले साल हटा दिया गया था.
Tags: Budget session, Nirmala Sitaraman, Nirmala sitharaman, Women's FinanceFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 13:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed