एक डील से चार्ज हो गई बैटरी बनाने वाली कंपनी 20 फीसदी चढ़ गए शेयर
एक डील से चार्ज हो गई बैटरी बनाने वाली कंपनी 20 फीसदी चढ़ गए शेयर
Amara Raja Stock : बैटरी बनाने वाली भारतीय कंपनी ने चीन के साथ लीथियम ऑयन टेक्नोलॉजी को लेकर करार किया और आज सुबह उसके शेयर आसमान में उड़ने लगे. ट्रेडिंग शुरू होते ही कंपनी के स्टॉक ने अपर सर्किट मार दिया और 20 फीसदी का उछाल हासिल किया.
हाइलाइट्स बीएसई और एनएसई दोनों ही एक्सचेंज पर कंपनी के स्टॉक 19.99 फीसदी चढ़ गए. कंपनी ने चीन की कंपनी गोशन हाई टेक के साथ टेक्निकल लाइसेंस एग्रीमेंट किया था. अमारा राजा के शेयरों में साल 2024 की शुरुआत से ही तेजी दिख रही है.
नई दिल्ली. बैटरी बनाने वाली भारतीय कंपनी को चीन की एक कंपनी से बड़ी डील हाथ लगी और उसके स्टॉक फुल स्पीड में चार्ज हो गए. मंगलवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही कंपनी के स्टॉक ने उड़ान भरना शुरू कर दिया और अपर सर्किट मारकर ही रुका. आलम ये रहा कि कंपनी के शेयरों का मूल्य अभी एक साल के उच्चतम स्तर पर है और आगे भी इसमें तेजी दिख रही है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु से ताल्लुक रखने वाला यह स्टॉक चुनावी परिणाम आने के बाद से ही बढ़त बनाता जा रहा है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बैटरी बनाने वाली कंपनी अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy and Mobility) की. इस कंपनी के स्टॉक में मंगलवार को ट्रेडिंग शुरू होने के घंटेभर के भीतर ही 20 फीसदी का उछाल दिखा और कंपनी के शेयर 1,656 रुपये के भाव पहुंच गए. यह कंपनी का ऑल टाइम हाई लेवल है. बीते सप्ताह कंपनी ने चीन की कंपनी गोशन हाई टेक (Gotion High-Tech) के साथ टेक्निकल लाइसेंस एग्रीमेंट हासिल किया था. बीएसई और एनएसई दोनों ही एक्सचेंज पर कंपनी के स्टॉक 19.99 फीसदी चढ़ गए.
ये भी पढ़ें – दिहाड़ी मजदूरों के अच्छे दिन! 26 हजार रुपये होगा मिनिमम वेतन, मनरेगा में 100 की जगह 200 दिन मिलेगा काम
करार से अमारा राजा को क्या फायदा
चीन की कंपनी Gotion High-Tech की यूनिट GIB EnergyX लीथियन ऑयन बैटरी को लेकर तकनीक साझा करेगी. इससे अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ARACT) को लीथियन ऑयन बैटरी बनाने में मदद मिलेगी. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भी इस डील को अमारा राजा के लिए पॉजिटिव मूव करार दिया है. इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता 16 गीगावाट ऑवर्स तक बढ़ जाएगी.
जनवरी से दोगुना कर चुकी है पैसा
अमारा राजा के शेयरों में साल 2024 की शुरुआत से ही तेजी दिख रही है. जनवरी से अब तक यह निवेशकों का पैसा दोगुना कर चुकी है. महज 6 महीने में ही कंपनी ने 110 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते साल कंपनी ने तेलंगाना में 9,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जहां लीथियम ऑयन बैटरी की प्रोडक्शन यूनिट बन रही है. कंपनी ने सिर्फ जून में ही 40 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. 2022 में इसका स्टॉक अपने लो लेवल 438 रुपये के भाव था और वहां से अब तक 278 फीसदी की बढ़त बना चुका है.
कंपनी को हो रहा तगड़ा मुनाफा
अमारा राजा को 31 मार्च को बीती तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है. सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 61.4 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी को मार्च तिमाही में ही 229.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इतना ही नहीं इस दौरान रेवेन्यू भी 19.5 फीसदी बढ़कर 2,908 करोड़ रुपये पहुंच गया. टैक्स के पहले का मुनाफा भी 16.2 फीसदी बढ़कर 410 करोड़ रुपये रहा.
Tags: Business news, Share market, Stock market todayFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 13:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed