प्लेन में बुक कराई टिकट बीच रास्ते बस से पूरा किया IGIA तक का सफर
प्लेन में बुक कराई टिकट बीच रास्ते बस से पूरा किया IGIA तक का सफर
Airport News: न्यूयार्क से दिल्ली के लिए रवाना हुई अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट खराब मौसम के चलते जयपुर डाइवर्ट कर दी गई थी. वहीं, क्रू के फ्लाइंग आवर्स खत्म होने की वजह से यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर फंस गए. इसके बाद क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Airport News: न्यूयार्क से दिल्ली आने के लिए सैकड़ों की संख्या में यात्रियों ने अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट एए-292 में अपनी टिकट की बुकिंग कराई थी. सभी यात्री न्यूयार्क से फ्लाइट के निर्धारित समय से कुछ मिनटों की देरी के बाद दिल्ली के लिए रवाना तो हो गए, लेकिन बीच रास्ते कुछ ऐसा हुआ कि इस प्लेन को डाइवर्ट करना पड़ा. जिसके बाद, कुछ यात्रियों ने दिल्ली तक का सफर सड़क मार्ग से पूरा किया.
दरअसल, अमेरिकन एयरलाइंस की न्यूयार्क से दिल्ली के शेड्यूल्ड फ्लाइट AA-292 जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 जुलाई की रात्रि 21.38 मिनट पर रवाना हुई थी. शेड्यूल के अनुसार, इस फ्लाइट को 31 जुलाई की रात्रि करीब नौ बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचना था. यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर दिल्ली तक तो पहुंच गई, लेकिन आईजीआई एयरपोर्ट के खराब मौसम की वजह से लैंड नहीं हो सकी. यह भी पढ़ें: जब नीदरलैंड में सामने आ खड़ी हुई… फक्क पड़ गया चेहरा और ओठों पर लग गए ताले, हुआ ऐसा हश्र कि… गुरजस को अगले कुछ मिनटों में नीदरलैंड एयरपोर्ट से कनाडा के लिए रवाना होना था. तभी कुछ ऐसा हुआ कि उसका चेहरा पूरी तरह से फक्क पड़ गया. इसके बाद, उसका ऐसा हश्र हुआ कि… विस्तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें.
खत्म हुए पायलट-क्रू के फ्लाइंग आवर्स
कुछ देर की कोशिश के बाद इस फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया. करीब एक घंटे के सफर के बाद यह फ्लाइट सुरक्षित जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हो गई. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद AA-292 के पायलट और केबिन क्रू के फ्लाइंग आवर्स खत्म हो गए. जिसके चलते, अब यह क्रू इस फ्लाइट को लेकर वापस दिल्ली नहीं आ सकता है. मामले की नजाकत को देखते हुए प्लेन से सभी यात्रियों को डिबोर्ड करा दिया गया. यह भी पढ़ें: मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही बुजुर्ग महिला, एयरलाइन स्टाफ को ना आया तरस, बेटी ने उठाया ऐसा कदम, सन्न रह गए सबके सब… कैंसर की बीमारी से पीडि़त एक बुजुर्ग महिला एयरलाइन स्टाफ के सामने मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी को उन पर तरस नहीं आया. दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट एआई-187 में क्या हुआ, जााने के लिए क्लिक करें.
बस-कार से दिल्ली रवाना किए गए यात्री
वहीं, एयरलाइंस द्वारा अधिकृत किए गए एयरलाइन ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ ने यात्रियों से अपने परेशानी बताते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली तक का सफर पूरा करने का विकल्प रख दिया. जिसके बाद, कुछ यात्रियों ने एयरलाइंस के इस विकल्प के लिए हामी भर दी और उन्हें बस और कार के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं कुछ यात्री विमान से दिल्ली जाने की मांग कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े सात बजे तक यह अमेरिकन एयरलाइंस का यह विमान जयपुर एयरपोर्ट पर ही था.
Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 10:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed