कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे रॉबर्ट वाड्रा राहुल गांधी के लिए कही बड़ी बात

Robert Vadra Bharat Jodo Yatra: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का असर नजर आ रहा है और भाजपा ने जो राहुल गांधी की छवि को खराब करने का प्रयास किया है, वो भी यात्रा से साफ हो गई है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे रॉबर्ट वाड्रा राहुल गांधी के लिए कही बड़ी बात
नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा का दावा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राहुल गांधी की एक अच्छी सोच को दिखाता है और इस वजह से ही यात्रा में हर वर्ग के लोग भी जुड़ रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को बताया कि अभी वो यात्रा में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा राहुल की सोच है और फोकस उन्हीं पर होना चाहिए.’ रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यात्रा में लोग इसलिए भी साथ आ रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी उनके ही मुद्दों को उठा रहे हैं और लोगो की समस्याओं को सुन भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है और न ही भेदभाव है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यात्रा का असर नजर आ रहा है और भाजपा ने जो राहुल की छवि को खराब करने का प्रयास किया है, वो भी यात्रा से साफ हो गई है. खुद को पति-पत्नी बताते थे श्रद्धा-आफताब, पड़ोसियों ने बताया- कैसा था व्यवहार? वाड्रा ने कहा, ‘लोग राहुल गांधी को अपने नेता के रूप में देख रहे हैं. यात्रा का मकसद राजनीतिक नहीं है, सभी वर्ग और धर्म के लोग उनके साथ जुड़ रहे है.’ रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जो कुछ वह कह रहे हैं, वो उनकी सोच है, ना कि कांग्रेस पार्टी की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोगों के बीच रहा हूं, लोग प्रियंका गांधी से मिल रहे हैं. वाड्रा ने कहा, ‘भाजपा महिला सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है देश देख रहा है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे. लोगों में नाराजगी है, विकास कार्य नहीं हुए हैं.’ इशारों-इशारों में उन्होंने चुनाव आयोग को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने दावा किया कि गुजरात में भी लोग भाजपा सरकार से नाराज हैं… बेरोजगारी और महंगाई है… इसका असर विधानसभा चुनाव में नतीजों के रूप में नजर आएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Rahul gandhi, Robert vadraFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 19:06 IST