मां वो मुझे मार देंगे UK से बेटी ने किया फोन फिर उसकी लाश मिली भारत में पति
मां वो मुझे मार देंगे UK से बेटी ने किया फोन फिर उसकी लाश मिली भारत में पति
Crime news: ब्रिटेन में मिली भारतीय महिला हर्षिता ब्रेला की मौत हो गई. उसकी हत्या हुई है या खुदकुशी है, यह अभी रहस्य है. उसके पति पर सबको संदेह है. लड़की ने अपने परिवार को पति के बारे में आगाह किया था.
नई दिल्ली: भारत में एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत पर उबाल है. हर तरफ से न्याय की मांग हो रही है. अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया सवालों के घेरे में है. इस बीच ब्रिटेन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ब्रिटेन में एक भारतीय लड़की का शव मिला है. उसने मौत से कुछ दिन पहले ही अपने परिवार वालों से कहा था कि उसका पति उसे जान से मार देगा. अब सवाल है कि ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय हर्षिता ब्रेला ने खुदकुशी की है या उनकी हत्या हुई है?
टीओआई की खबर के मुताबिक, हर्षिता ब्रेला ने अपनी मौत के कुछ दिन पहले ही अपने परिवार को आगाह किया था कि उनका पति उन्हें जान से मार देगा. हर्षिता की मां सुदेश कुमारी का कहना है कि मेरी बेटी ने कहा था कि मैं उसके पास वापस नहीं जाऊंगी. वो मुझे मार डालेगा. वह मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहा. इस केस में सबसे हैरानी वाली बात है कि हर्षिता की मौत ब्रिटेन में हुई है, जबकि उसका पति अभी भारत में है.
मृतक हर्षिता के पति का नाम पंकज लांबा है. वह इस मामले में मुख्य संदिग्ध है. हर्षिता के परिवार का मानना है कि पंकज लांबा भारत में ही है. परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस उनकी एक नहीं सुन रही है. जबकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में उनसे मदद नहीं मांगी है. पीड़िता के पिता सतबीर ब्रेला ने लांबा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मेरी बेटी ने बताया था कि पंकज ने उसकी बहुत पिटाई की थी. यहां तक कि उसने सड़क पर भी उसे पीटा था.’ उन्होंने आगे कहा,’ मेरी बेटी बहुत रो रही थी, बहुत ज्यादा.’
हर्षिता के घरवालों की मानें तो मौत से कुछ सप्ताह पहले ही हर्षिता का गर्भपात हुआ था. वहीं, इस मामले में हर्षिता ब्रेला हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध और उसके पति पंकज लम्बा की मां सुनील देवी ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा ऐसा कर सकता है. बीबीसी की खबर के मुताबिक, सुनील देवी ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता और उन्हें इस पर यकीन भी नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि उसे मार दिया गया है. हम नहीं जानते कि लोग क्या-क्या कह रहे हैं. कुछ समझ नहीं आ रहा. हमने सब भगवान पर छोड़ दिया है.’
पुलिस को शक है कि 24 साल की हर्षिता की 10 नवंबर को नॉर्थम्प्टनशायर के कॉर्बी में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसे इलफोर्ड ले जाया गया, जहां 14 नवंबर को एक कार की डिक्की में उसका शव मिला था. इससे पहले पंकजा लम्बा को 3 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और दो दिन बाद जमानत पर रिहा होने पर उस पर घरेलू हिंसा संरक्षण आदेश लगाया गया था. इस आदेश में उसे हर्षिता को परेशान करने, तंग करने या धमकाने से मना किया गया था और उस पर पुलिस के खर्च के लिए 480 पाउंड का जुर्माना लगाया गया था.
Tags: Britain News, Crime News, World newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 08:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed