RG Kar हॉस्पिटल के रि‍नोवेशन के नाम पर सबूत नष्ट क‍िए जा रहे हैं CBI को

Kolkata Doctor Rape Muder: पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव नौ अगस्त को आर जी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. पुलिस ने इस सिलसिले में अगले दिन एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. बाद में इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया गया.

RG Kar हॉस्पिटल के रि‍नोवेशन के नाम पर सबूत नष्ट क‍िए जा रहे हैं CBI को
कोलकाता. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर न‍िशाना साधा. उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ को लेकर कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. लेकिन, जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में एक जूनियर डॉक्टर की बेरहमी से हत्या हुई, उसने हमारे समाज को शर्मसार कर दि‍या.” उन्होंने कहा, “इस मामले पर एक बार भी ममता बनर्जी का कोई बयान नहीं आया है. ताज्जुब की बात है यह है कि वह विपक्षी दलों पर आरोप लगा रही हैं. ममता बनर्जी की सरकार सबूतों को नष्ट करने में लगी हुई है. हॉस्पिटल के रि‍नोवेशन के नाम पर सबूत नष्ट क‍िए जा रहे हैं. सीबीआई को मामले में सबूत ही नहीं म‍िल पा रहा है.” उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. इसे लेकर पूरे देश में डॉक्टरों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. हाईकोर्ट के आदेश पर अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 16:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed