RG कर अस्पताल में तैनात CISF के 5 कर्मियों को ममता की पुलिस ने किया अरेस्ट
Kolkata News Today: पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए CISF कर्मियों में एक इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, दो पुरुष कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल शामिल हैं. महिला कांस्टेबल पिछले साल अगस्त में RG कर अस्पताल में हुई जघन्य वारदात के बाद वहां चार महीने तक तैनात रही थी.
