सुई चुभोकर यातना खाना कम और सोने भी नहीं देते म्यामांर से लौटे मुन्ना की दर्दनाक कहानी मां के संघर्ष से 15 साल बाद हो सकी वापसी
सुई चुभोकर यातना खाना कम और सोने भी नहीं देते म्यामांर से लौटे मुन्ना की दर्दनाक कहानी मां के संघर्ष से 15 साल बाद हो सकी वापसी
Bihar-Nepal Border Human Trafficking Child Labor: आखिरकार अपने घर लौट आया है मुन्ना ... यह कहानी सिर्फ एक बच्चे के घर लौट आने की नहीं है, बल्कि उस मां की जिद, आंसुओं और कानूनी लड़ाई की है जिसने 15 साल तक हार नहीं मानी! अररिया जिले के सीमांचल इलाके से मानव तस्करी का शिकार हुआ मुन्ना की यह कहानी नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में फैली बाल मजदूरी और मानव तस्करी की कड़वी सच्चाई को उजागर करती है.