शतरंज खिलाड़ी गुकेश ने कही ऐसी बात मुरीद हो गए आनंद महिंद्रा हो रही तारीफ
Anand Mahindra : भारतीय शतरंज के इतिहास में बड़ा दिन आने वाला है, जब 11 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने की उम्मीदें बढ़ी हैं. मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी गुकेश ने अपनी प्रतिबद्धता को लेकर ऐसा जवाब दिया जिसके आनंद महिंद्रा भी कायल हो गए.
क्या बोला गुकेश ने
42 सेकंड के इस वीडियो में गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले अपनी प्रतिबद्धताओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘मेरा काम पूरी तरह स्पष्ट है. हर गेम में अपने बेस्ट वर्जन के साथ उतरना और अपना बेहतरीन खेल दिखाना. अगर मैं ऐसा करता हूं, अच्छी शतरंज खेलता रहता हूं और सही प्रतिबद्धता के साथ टिका रहता हूं, फिर चाहे मेरी फॉर्म अच्छी हो या खराब, मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता.’
11 साल बाद गुकेश से बंधी आस
18 वर्षीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश 11 साल बाद भारत को एक बार फिर विश्व शतरंज चैंपियनशिप जिता सकते हैं. जल्द ही उनका सामना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन से होने वाला है. इससे पहले विश्वनाथन आनंद ने साल 2013 में भारत को विश्व चैंपियनशिप का खिताब दिलाया था. गुकेश दुनिया में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर हैं. 138 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में दो एशियाई खिलाड़ी भिड़ेंगे. यह मुकाबला सोमवार को होने वाला है.
सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन
आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर नेटिजंस ने भी जमकर प्यार लुटाया. सभी यूजर ने 18 वर्षीय गुकेश को आने वाले मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं. गुकेश को ट्रेनिंग भी विश्वनाथन आनंद ने दी है, जो भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 3 दिग्गज खिलाडि़यों को मात देते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है, जहां मुकाबला लिरेन से होगा.
Tags: Business news, Social media, Twitter Account