दुनिया याद रखेगी ये अनोखा काम! कारोबारी ने सगाई में किया कुछ ऐसासब हैरान

Gujarat Royal Wedding: राजकोट के एक व्यवसायी ने अपनी बेटी की सगाई को खास बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश दिया. यह पहल समाज में जागरूकता लाने और हर खास मौके को यादगार बनाने की प्रेरणा देती है.

दुनिया याद रखेगी ये अनोखा काम! कारोबारी ने सगाई में किया कुछ ऐसासब हैरान
राजकोट के जाने-माने व्यवसायी और परोपकारी मौलेशभाई उकानी ने अपनी बेटी की सगाई को यादगार बनाने के लिए एक खास योजना बनाई है. उनकी बेटी की सगाई 11 जनवरी को होनी है. इस खास मौके के लिए उन्होंने 12.5 एकड़ के क्षेत्र में ‘वृन्दावन धाम’ की स्थापना की है, जो ईश्वरीय द्वारकाधीश फार्म, कालवाड रोड पर स्थित है. हर मेहमान के नाम पर लगाया जाएगा पेड़ सगाई में आने वाले प्रत्येक मेहमान के नाम पर एक पेड़ लगाया जाएगा. मौलेशभाई ने बताया कि करीब 5000 मेहमान इस आयोजन में शामिल होंगे और प्रत्येक मेहमान के नाम का एक पेड़ लगाया जाएगा. पेड़ों पर मेहमानों के नाम लिखे जाएंगे और उनकी देखभाल का पूरा ख्याल रखा जाएगा. हर तीन महीने में पेड़ों की वृद्धि की रिकॉर्डिंग की जाएगी और इसकी जानकारी संबंधित मेहमानों को भेजी जाएगी. नाथद्वारा से आएगी धजा मौलेशभाई, जो बैन लैब के प्रबंध निदेशक और उमियाधाम सिदसर के अध्यक्ष हैं, ने लोकल 18 से बातचीत में बताया, “राजकोट के नाथद्वारा से 7-9 जनवरी के बीच धजा लाई जाएगी, जिसे वृन्दावन धाम में आरोहित किया जाएगा. यह धजा हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र होगी.” पर्यावरण बचाने का अनूठा संदेश मौलेशभाई ने बताया कि पेड़ लगाना सिर्फ एक रिवाज नहीं है, बल्कि पर्यावरण बचाने की दिशा में एक छोटी सी कोशिश है. उन्होंने कहा, “जीवन में अच्छे और बुरे पल आते रहते हैं. यदि हम हर खास मौके पर एक पेड़ लगाएं, तो पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी. यदि गुजरात का हर व्यक्ति ऐसा सोच ले, तो सालभर में 25 करोड़ पेड़ लगाए जा सकते हैं. अगले पांच साल में यह संख्या 125 करोड़ तक पहुंच सकती है, और गुजरात स्वर्ग बन सकता है.” समाज को दिया जागरूकता का संदेश मौलेशभाई उकानी ने समाज और पर्यावरण के उत्थान की दिशा में यह पहल की है. उनकी यह सोच न केवल उनकी बेटी की सगाई को यादगार बनाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है. सगाई के साथ समाजसेवा का आदर्श उदाहरण मौलेशभाई ने अपनी बेटी की सगाई के जरिए पर्यावरण संरक्षण और समाज को जागरूक करने का जो प्रयास किया है, वह सचमुच सराहनीय है. यह पहल न केवल शादी और सगाई जैसे खास मौकों को अनोखा बनाने का उदाहरण है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी है. Tags: Ajab Gajab, Gujarat, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed