रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने किस विभाग को बताया भारतीय रेल का गहना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि डीएफसी ने काम करने के नए तरीके बनाए हैं. इसके साथ ही इसने परियोजना कार्यान्वयन के लिए भी नए तरीके बनाए. साथ ही भविष्य में भारतीय रेल को कैसे विकसित किया जाए, इस बारे में भी नए मानक स्थापित किए हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने किस विभाग को बताया भारतीय रेल का गहना
हाइलाइट्सरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने DFCCIL को 'भारतीय रेल का गहना' बताया है. दिल्ली में DFCCIL के 17वें स्थापना दिवस पर हो रहा था कार्यक्रम. कार्यक्रम में रेल मंत्री ने रेलवे द्वारा शुरू किए गए 28 प्रमुख सुधारों के बारे में भी बताया. नई दिल्ली. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) के 17वें स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए DFCCIL टीमों और व्यक्तिगत कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया. इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैष्णव ने DFCCIL को ‘भारतीय रेल का गहना’ बताया है. इसके साथ ही उन्होंने विभाग की टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि डीएफसी ने काम करने के नए तरीके बनाए हैं. इसके साथ ही इसने परियोजना कार्यान्वयन के लिए भी नए तरीके बनाए. साथ ही भविष्य में भारतीय रेल को कैसे विकसित किया जाए, इस बारे में भी नए मानक स्थापित किए हैं. रेल मंत्री ने रेलवे द्वारा शुरू किए गए 28 प्रमुख सुधारों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि यात्रियों और माल की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा 90,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की पहचान की गई है. अश्विनी वैष्‍णव ने आगे कहा कि खनिज समृद्ध झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मालवाहक कॉरिडोर के निर्माण से भारतीय रेल की कार्गो-वहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है. वैष्णव ने कहा कि डीएफसी को निर्माण चरण से संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) चरण में बदलाव पर ध्यान देना चाहिए. पढ़ें: VIDEO: ‘मोदी जी को दुनिया में कितना सम्मान मिलता है…’; जब PM मोदी के सामने ही बोल उठे अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और डीएफसीसीआईएल के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी, रेलवे बोर्ड के सचिव आरएन सिंह, डीएफसीसीआईएल के एमडी आरके जैन भी मुख्‍य रूप से मौजूद रहे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian railwayFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 11:19 IST