राहुल गांधी ने RSS-BJP से पूछा सवाल ‘जय सियाराम’ क्यों नहीं बोलते नारे से सीता मां को क्यों हटाया

‘भारत जोड़ो यात्रा’ झालावाड़ जिले के नाहरड़ी में पहुंचने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सवाल किया है कि वे जय सियाराम क्‍यों नहीं बोलते, इस नारे से उन्‍होंने सीता मां को क्‍यों हटाया?

राहुल गांधी ने RSS-BJP से पूछा सवाल ‘जय सियाराम’ क्यों नहीं बोलते नारे से सीता मां को क्यों हटाया
हाइलाइट्सभारत जोड़ाे यात्रा झालावाड़ पहुंची, राहुल गांधी बीजेपी पर बरसे पूछा- जय सियाराम क्‍यों नहीं बोलते, सीता मां को क्‍यों नारे से हटाया राहुल गांधी ने कहा- गरीबों को चोट पहुंचाने का हथियार है जीएसटी झालावाड़ (राजस्थान).  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि वे (आरएसएस और भाजपा) ‘जय सियाराम’ क्यों नहीं बोलते और उन्होंने इस नारे से सीता मां को क्यों निकाल दिया है? राहुल ने कहा कि आरएसएस के लोगों को ‘जय सियाराम’ बोलना पड़ेगा और वे लोग सीता मां का अपमान नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोगों को भगवान राम और उनके जीवन जीने के तरीके को समझना होगा. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ झालावाड़ जिले के नाहरड़ी में पहुंचने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘पहले एक नारा हुआ करता था, जो पूरे देश में लगाया जाता था. वह जय सियाराम का नारा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाइयों-बहनों…सीता के बिना क्या राम हो सकते हैं?… सवाल ही नहीं उठता. सीता के बिना राम नहीं हो सकते, राम के बिना सीता नहीं हो सकतीं.’’ राहुल ने कहा, ‘‘…अपने नारे से भाजपा और आरएसएस के लोगों ने सीता मां को क्यों निकाल दिया है. वे कभी जय सियाराम क्यों नहीं बोलते?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ठीक है अगर जयश्रीराम बोलना है तो बोलिए, मगर आरएसएस के लोगों को जय सियाराम भी बोलना पड़ेगा और वे सीता मां का अपमान नहीं कर सकते.’’ वे भगवान राम की भावना को नहीं मानते                                                                              कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी ने गोली लगने के बाद ‘हे राम’ कहा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब हम ‘हे राम’ कहते हैं तो हम यह निर्णय करते हैं कि जो भगवान राम की भावना थी, उस भावना से हम अपना जीवन जिएंगे.’’उन्होंने कहा, ‘‘ये शब्द भी आरएसएस के लोग भूल गए हैं. वे कभी जय सियाराम नहीं बोलते और ‘हे राम’ भी कभी नहीं बोलते क्योंकि वे भगवान राम की भावना को नहीं मानते. अगर मानते तो वे इस देश में नफरत और हिंसा कभी नहीं फैलाते. वे किसानों के साथ अत्याचार, युवाओं को बेरोजगार और महिलाओं का अपमान कभी नहीं करते.’’ आरएसएस या भाजपा कार्यकर्ता मिले तो जय सियाराम बोलने को कहें   उन्होंने कहा, ‘‘मैं आरएसएस के लोगों से कहना चाहता हूं आप राम भगवान को समझिए, उनकी भावना और उनके जीवन जीने के तरीकों को समझिए. उन्होंने सिर्फ प्रेम, भाईचारा और सम्मान करने की बात की थी. उन्होंने नफरत और हिंसा की बात नहीं की थी.’’ राहुल ने उपस्थित लोगों से अपील की, ‘‘जब भी आरएसएस या भाजपा का कोई कार्यकर्ता मिले तो कांग्रेस के कार्यकर्ता और राजस्थान के लोग उनसे पहले ‘हे राम’ और फिर ‘जय सियाराम’ बोलने को कहे. नोट बंदी और जीएसटी को लेकर साधा निशाना  साथ ही, राहुल ने नोटबंदी और माल व सेवा कर (जीएसटी) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा तथा इसे गरीबों को चोट पहुंचाने का हथियार बताया. राहुल ने कहा, ‘‘नोटबंदी व गलत जीएसटी ये कानून नहीं हैं, बल्कि ये गरीबों को चोट पहुंचाने के हथियार हैं. उनका लक्ष्य हिंदुस्तान के अरबपतियों को फायदा पहुंचाना है.’’ राहुल के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP, Rahul gandhi, RSSFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 21:14 IST