रायबरेली में भाजपा विधायक पर हुआ था हमला आरोपी अरेस्ट पुलिस ने साधी चुप्पी
रायबरेली में भाजपा विधायक पर हुआ था हमला आरोपी अरेस्ट पुलिस ने साधी चुप्पी
Rae Bareli News : रायबरेली में भाजपा विधायक अशोक कोरी पर हुए जानलेवा हमले मामले में अब पुलिस ने एक आरोपी देवेंद्र भीमराज को अरेस्ट किया है. दरअसल यह मामला 11 अगस्त को पिछवारिया गांव में हुई घटना से जुड़ा हुआ है. अर्जुन पासी हत्याकांड के बाद देवेंद्र के नेतृत्व में लोगों ने सड़क जाम की थी. उसी समय विधायक अशोक कोरी भी सहानुभूति जताने पहुंचे थे तब उन पर हमला हुआ था.
रायबरेली. भाजपा विधायक अशोक कोरी पर हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी देवेंद्र भीमराज भीम युवा संगठन का अध्यक्ष बताया जा रहा है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी छापेमारी कर रही है. मामला नसीराबाद थाना इलाके का है. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार का कोई बयान जारी नहीं किया है और ना ही किसी पुलिस अफसर ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है. वहीं सूत्रों का कहना है कि देवेंद्र को अरेस्ट कर लिया गया है जबकि 60 अन्य अज्ञात आरोपियों को भी जल्द अरेस्ट किया जाएगा. देवेंद्र से पूछताछ में कई नाम सामने आएंगे और उन सभी पर कार्रवाई होगी.
दरअसल यहां बीती ग्यारह अगस्त को पिछवारिया गांव में अर्जुन पासी को घर से बुलाकर उसे गोली मार दी गई थी. इसी मामले में देवेंद्र के नेतृत्व में हत्या के एक दिन बाद सैकड़ों लोगों ने शव रख कर सड़क जाम कर दिया था. उसी दौरान क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक कोरी मृतक के प्रति सहानुभूति जताने मौके पर पहुंचे थे. जहाँ विधायक पर भीड़ ने हमला बोल दिया था और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ हुई थी.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मां ने ही की थी मासूम की हत्या, शव को सूटकेस में छुपाया, वजह जान पुलिस हैरान
ये भी पढ़ें: Ambedkarnagar News: ‘बात नहीं मानोगी तो’, प्रेमी धमका रहा था, दो प्रेमिकाओं ने जो किया, कांप गए लोग
किसी तरह विधायक ने बचाई थी जान, पुलिस ने अब लिया एक्शन
विधायक के ड्राइवर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि जब विधायक गाड़ी में मौजूद थे; तभी हमला हुआ था. किसी तरह विधायक जान बचाकर सुरक्षित निकले थे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर देवेंद्र भीमराज समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद और तकरीबन साठ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. इसी मामले में आज नसीराबाद पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ अमेठी ज़िले में फुरसरगंज थाने के खैराना गांव स्थित देवेंद्र के गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में गिरफ़्तारी के वायरल वीडियो ही सामने आए हैं. अभी तक पुलिस ने बयान नहीं जारी किया है कि देवेंद्र की गिरफ़्तारी नसीराबाद में दर्ज जानलेवा हमले के चलते हुई है या फिर कोई अन्य मामला है.
Tags: BJP MLA, BJP MLA news, Rae Bareli, Rae Bareli City News, Rae Bareli News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 24:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed