फिर रुक गया नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का काम जानें वजह
फिर रुक गया नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का काम जानें वजह
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) के रास्ते दिल्ली (Delhi) से नोएडा-ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों को अभी थोड़ी परेशानी और उठानी पड़ेगी. एक्सप्रेसवे पर चल रहे रोड री सरफेसिंग (Road Resurfecing) के काम को खत्म होने में अभी 2 महीने और लगेंगे. ऐसा दावा जुलाई में काम करने वाली कंपनी ने किया था. वहीं वक्त से काम न पूरा करने के चलते कंपनी पर 6 बार में 1.72 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लग चुका है. गौरतलब रहे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर री सरफेसिंग का काम चलने की वजह से सुबह-शाम पीक टाइम पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की परेशानी होने लगती है.
नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के करीब 2 लाख वाहनों को अभी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. करोड़ों रुपये की पेनल्टी और ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी के बावजूद एक बार फिर से एक्सप्रेसवे पर काम रुक गया है. साल 2021 से एक्सप्रेसवे पर रोड री सरफेसिंग (Road Resurfecing) का काम चल रहा है. अब बीते तीन दिन से फिर काम बंद पड़ा हुआ है. कंपनी का कहना है कि त्यौहार के चलते लेबर अपने-अपने गांव चली गई है. अब लेबर कब तक आएगी कुछ नहीं पता. जिसके चलते कंपनी को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की ओर से मिली 10वीं डेडलाइन 30 सितम्बर भी पूरी होती नहीं दिखाई दे रही है.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उठाए हैं यह कदम
रोड री-सरफेसिंग के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उस हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं जहां री-सरफेसिंग का काम चल रहा है. ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में 24 घंटे कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है. जैसे ही लगता है की ट्रैफिक की गति कम हो रही है और जाम लग सकता है तो फौरन ही उस एरिया के आसपास डयूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को इसका मैसेज दे दिया जाता है. मैसेज मिलते ही जवान मौके पर पहुंच जाते हैं.
सितम्बर तक चलेगा रोड री-सरफेसिंग का काम
नोएडा अथॉरिटी पहली बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को री-सरफेसिंग की तकनीक के साथ दोबारा से बनवा रही है. इस तकनीक की मदद से सड़क को खुरचकर उसी वेस्ट मैटेरियल को दोबारा से इस्तेमाल कर सड़क को बनाया जाता है. 24 किमी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर नोएडा अथॉरिटी का हिस्सा 20 किमी का है.
नोएडा में 20 से 30 फीसद तक महंगी हो गई जमीन, आसान नहीं होगा घर-दुकान खरीदना
जानकारों की मानें तो यह काम साल 2021 में बहुत पहले ही खत्म हो जाना था. लेकिन कंसट्रक्शन कंपनी की लेट लतीफी के चलते साल 2022 भी आ गया. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अब कंपनी को अल्टीमेटम जारी करते हुए एक बार फिर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इससे पहले कंपनी पर 20-20 और 10, 22 और 25 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है.
4 बार आगे बढ़ चुका है रोड री-सरफेसिंग का काम
गौरतलब रहे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोड री सरफेसिंग के काम के लिए 2019 में टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन 2020 में कोरोना महामहारी के चलते यह काम 2021 जनवरी में शुरू हुआ. जून 2021 में काम खत्म होना था. लेकिन कंपनी लगातार काम को आगे बढ़ाते हुए वक्त की मोहलत मांगती रही. यह पहला मौका था जब इस काम की डेटलाइन 31 जुलाई 2021 कर दी गई.
इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ तो नोएडा अथॉरिटी ने कंपनी को एक और मौका देते हुए इसकी डेटलाइन 30 नवंबर कर दी. और उसके बाद का हाल सबके सामने है. नवंबर के बाद भी 5 महीने बीत चुके हैं. काम अभी भी अधूरा है. अब अथॉरिटी की तरफ से एक और डेटलाइन 30 सितम्बर 2022 की दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi-ncr, Noida Authority, Noida ExpresswayFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 12:10 IST