दो वजहों से बढ़ा पर्थला फ्लाई ओवर का इंतजार जानें कब होगा शुरू

पर्थला फ्लाई ओवर (Parthala flyover) को नोएडा का सिग्नेचर ब्रिज (Signature bridge) भी कहा जा रहा है. प्रोजेक्ट के अनुसार यह फ्लाई ओवर 2021 में आम पब्लिक के लिए शुरु होना था. लेकिन कोरोना-लॉकडाउन के चलते यह लेट हो गया. अब काम की रफ्तार को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अफसरों का कहना है कि अब इसके अगस्त 2022 में पूरा हो जाने की उम्मीद है. एक से डेढ़ महीने बाद इस पर गाड़ियां फर्राटा भरने लगेंगी. इसकी लगात करीब 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

दो वजहों से बढ़ा पर्थला फ्लाई ओवर का इंतजार जानें कब होगा शुरू
नोएड़ा. पर्थला फ्लाई ओवर (Parthala flyover) पर फर्राटा भरने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. दो खास वजहों के चलते पर्थल का इंतजार और लम्बा हो गया है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अफसरों की मानें तो 70 फीसद तक पर्थला का काम पूरा हो गया है. लेकिन बारिश और लोहे का स्ट्रक्चर असेंबल करने के चलते पर्थला के काम में देरी हो रही है. गौरतलब रहे नोएडा से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद (Ghaziabad), हापुड़ और बुलंदशहर जाना और आसान हो जाएगा. इतना ही नहीं . ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी गोल चक्कर से सिटी सेंटर (City Center) तक वाहन बिना रेड लाइट फर्राटा भरेंगे. इसे नोएडा का सिग्नेचर ब्रिज (Signature bridge) भी कहा जा रहा है. अभी तक यहां से हर रोज 20 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. लेकिन यहां सुबह-शाम ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. इसलिए हो रही है पर्थला फ्लाई ओवर के काम में देरी एक दिन पहले नोएडा अथॉरिटी के अफसर राजीव त्यागी ने पर्थला साइट का निरीक्षण किया था. जानकारों की मानें तो पर्थला फ्लाई ओवर के काम में अब सिर्फ लोहे का स्ट्रक्चर रखने और एक साइड की रैंप बनाने का काम बाकी रह गया है. किसान चौक की साइड से रैंप बनाने का काम पूरा हो चुका है. जबकि सेक्टर-72 की तरफ रैंप बनाने का काम शुरू हो चुका है. इतना ही नहीं 1400 टन स्टील से बनने वाले मुख्य स्ट्रक्चर के लिए स्टील अहमदाबाद से आना शुरू हो गई है. यहां उसके अलग-अलग हिस्सों को जोड़ा जाएगा. रैंप और स्ट्रक्चर के दो मुख्य काम ही अब बाकी रह गए हैं. इसके अलावा सभी पिलर और एक साइड की रैंप बनाने का काम पूरा हो चुका है. लेकिन बारिश भी काम के बीच रोढ़ा बन रही है. बारिश के दौरान इस काम को किसी भी हाल में नहीं किया जा सकता है. निरीक्षण के दौरान राजीव त्यागी ने बताया कि अब पर्थला फ्लाई ओवर के अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है. जेवर एयरपोर्ट के पास दिल्ली-यूपी समेत 6 राज्यों को मिलेगा फल-सब्जी का बड़ा बाजार, जानें कैसे सिग्नेचर ब्रिज बन जाने से इन्हें होगा सबसे ज्यादा आराम पर्थला फ्लाई ओवर सेक्टर-72 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक को आपस में जोड़ने का काम करेगा. मास्टर प्लान रोड नंबर-3 नोएडा की सबसे व्यस्त सड़क मानी जाती है. इसी के चलते पर्थला गोल चक्कर पर भी जाम लगता है. लेकिन अब पर्थला फ्लाई ओवर (सिग्नेचर ब्रिज) बन जाने के बाद जाम के झाम से निजात मिल जाएगी. दिल्ली और नोएडा के लोग आराम से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जा सकेंगे. इतना ही नहीं शहर के सेक्टर-51, सेक्टर-52, सेक्टर-61, सेक्टर-70, सेक्टर-71, सेक्टर-72, सेक्टर-73, सेक्टर-74, सेक्टर-75, सेक्टर-76, सेक्टर-77, सेक्टर-78, सेक्टर-79, सेक्टर-121 और सेक्टर-122 में रहने वालों को भी खासा आराम मिलेगा. नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने वालों को भी आसानी हो जाएगी. एफनजी रोड सेक्टर 72 से किसान चौक पर मिलेगी राहत अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि नोएडा के एक दर्जन से ज़्यादा सेक्टर और ग्रेटर नोएडा को इस फ्लाई ओवर का बड़ा फायदा मिलेगा. वहीं दिल्ली से गाज़ियाबाद, हापुड़ जाने वाले भी एक लम्बे ट्रैफिक जाम से बचेंगे. जानकारों की मानें तो पर्थला गोलचक्कर पर एफनजी रोड सेक्टर 72 से किसान चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर अक्सर जाम के से हालात रहते हैं. सुबह-शाम ऑफिस के वक्त एक लम्बा जाम लगना आम बात है. 10 मिनट का सफर 30 से 45 मिनट का हो जाता है. एक सर्वे के मुताबिक इस रोड से दिनभर में करीब 18 हजार वाहन गुजरते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ghaziabad News, Greater noida news, Noida AuthorityFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 15:00 IST