LIVE: शौर्य की धरा झुंझूनूं में किसका चमकेगा पराक्रम विरासत या नया चेहरा
LIVE: शौर्य की धरा झुंझूनूं में किसका चमकेगा पराक्रम विरासत या नया चेहरा
Jhunjhunu Chunav Result 2024 LIVE: झुंझुनूं लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला विरासत और नए चेहरे के बीच है. कांग्रेस ने यहां पार्टी के दिग्गज नेता रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पद्मश्री शीशराम ओला के बेटे बृजेन्द्र ओला को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने अपने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी पर दांव लगाया है. ओला पिता की विरासत के नाम पर और चौधरी मोदी सरकार के विकास के नाम पर वोट मांगने जनता के बीच पहुंचे हैं.
झुंझुनूं. देश को सर्वाधिक सैनिक देने वाली शेखावाटी इलाके की झुंझुनूं सीट इस बार फिर चर्चा में है. मंडावा और फतेहपुर जैसे हेरिटेज कस्बों के कारण फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित झुंझुनूं में इस बार चुनाव रोचक अंदाज में हुआ है. यहां के खेतड़ी कॉपर खदान की देशभर में अलग पहचान है. वहीं बिरला जैसे उद्योगपतियों के कारण भी झुंझुनूं देश दुनिया में पहचाना जाता है. लेकिन इस बार यहां लोकसभा चुनावों का मिजाज कुछ बदला हुआ सा है. लिहाजा मतदाता ने दोनों को अच्छी से तौला है. यहां कांग्रेस से बृजेन्द्र ओला और बीजेपी से शुभकरण चौधरी प्रत्याशी हैं. दोनों के बीच सीधी फाइट है.
ओला की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक परिवार की है. उनके पिता शीशराम ओला कई बार लोकसभा में झुंझुनूं का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वे केन्द्र सरकार में मंत्री भी रहे. वे जमीन से जुड़े नेता माने जाते थे. शीशराम ओला के निधन के बाद उनके बेटे बृजेन्द्र उनकी राजनीतिक विरासत को बखूबी संभाला है. वे लगातार चौथी बार झुंझुनूं से विधायक हैं. बृजेन्द्र ओला की पत्नी राजबाला ओला भी जिला प्रमुख रह चुकी है. ओला को पिता की विरासत का भरपूर लाभ मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं.
यहां धारा 370 हटने की चर्चा काफी हावी रही है
दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी भी राजनीति में नए नहीं हैं. वे उदयपुरवाटी से एक बार विधायक रह चुके हैं. बीजेपी ने यहां अपने मौजूदा सांसद नरेन्द्र कुमार का टिकट काटकर उनको चुनाव मैदान में उतारा है. उनके पास मोदी लहर, राम मंदिर और धारा 370 सहारा है. चूंकि झुंझुनूं सैन्य बाहुल्य है लिहाजा यहां धारा जम्मू कश्मीर से 370 हटने की काफी चर्चा होती रही है. यहां के कई वीर बेटों ने जम्मू कश्मीर में देश के लिए शहादत दी है. लेकिन यहां का मतदाता दोनों में किसको चुनता है. यह तो आज पता चलेगा. लेकिन बीजेपी भी यहां कड़ा मुकाबला मानकर चल रही है. गुजरात के रूपाला विवाद का असर यहां के राजपूत समुदाय में देखा जा रहा है.
नरेन्द्र कुमार को 738163 वोट मिले थे
लोकसभा चुनाव 2019 में यहां बीजेपी के नरेन्द्र कुमार चुनाव जीते थे. उससे पहले बीजेपी की संतोष अहलावत यहां से सांसद थी. 2019 में उनका टिकट काटकर नरेन्द्र कुमार को दिया गया था. इस बार नरेन्द्र कुमार का टिकट काटकर शुभकरण चौधरी को दिया गया है. नरेन्द्र कुमार ने कांग्रेस के श्रवण कुमार को शिकस्त दी थी. नरेन्द्र कुमार को 738163 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 61.54 फीसदी था. वे कांग्रेस प्रत्याशी से 302547 मतों से जीते थे. नरेन्द्र कुमार ने यहां वर्ष 2014 के मुकाबले जीत का अंतर काफी बढ़ा लिया था. इस बार वोटों में घटत बढ़त कितनी होगी यह देखना रोचक होगा.
Tags: Jhunjhunu news, Loksabha Election 2024, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 06:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed