जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने जा रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट जानें वजह

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है. लोगों को इस तरह के जमीन फ्रॉड (Land Fraud) से बचाने के लिए डीएम गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) ने अलर्ट जारी किया है. खासतौर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में जमीन खरीदने से पहले दो विभागों से एनओसी लेनी होगी. डीएम ने चेताया है कि भूमाफिया (Land Mafia) खेती की जमीन को आवासीय बताकर बेच रहे हैं जो गैरकानूनी है.

जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने जा रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट जानें वजह
नोएडा. जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का काम शुरू होने के साथ ही जेवर से लगे नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के इलाकों की जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं. जगह-जगह प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं. लेकिन इसकी आड़ में जमीन का गोरखधंधा भी चल रहा है. ग्राम समाज और ग्रामसभा की जमीनों को बेचा जा रहा है. जिस जमीन को यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) अधिग्रहित करने वाली है उसके भी बड़े-बड़े लुभावने विज्ञापन देकर मोटे रेट पर बेची जा रही है. ऐसा ही एक मामला टप्पल और एक्सप्रेसवे के बीच में सामने आया है. जल्द ही यमुना अथॉरिटी पर कार्रवाई कर सकती है. मामला पुलिस (Police) तक भी पहुंच गया है. एक्सप्रेसवे के पास बेची जा रही ग्राम समाज की जमीन सूत्रों की मानें तो यमुना एक्सप्रेसवे के पास कुछ लोग 100 से 200 वर्गगज तक के प्लॉट बेच रहे हैं. प्लॉट के रेट 10 से 12 हजार रुपये प्रति वर्गगज हैं. जबकि यह जमीन ग्राम समाज की है. जमीन बेचने वाले बता रहे हैं कि जमीन को ग्राम सभा ओर यमुना अथॉरिटी की मंजूरी है. जबकि अथॉरिटी ने ऐसी कोई मंजूरी वहां जमीन बेचने के लिए नहीं दी है. अब जमीन बेचने की खबर अथॉरिटी को भी हो गई है. अथॉरिटी कभी भी वहां जमीन बेचने वाले भूमाफियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है. अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो उस एरिया की जमीन को अथॉरिटी अधिग्रहित करने के लिए चिन्हित कर चुकी है. बीच में तो अथॉरिटी ने जमीन पर से अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिया था. लेकिन फिर कुछ कानूनी अड़चन के चलते काम रुक गया. लेकिन अथॉरिटी का दावा है कि एक बार फिर से जल्द ही अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी. नोएडा में पानी बर्बाद करने वाले हो जाएं होशियार, अब ऐसे वसूला जाएगा बिल विज्ञापन देकर ऐसे लुभाए जा रहे हैं ग्राहक जानकारों की मानें तो गलत जानकारी देकर गैरकानूनी रूप से जमीन बेची जा रही है. इसके लिए जगह-जगह जमीन का प्रचार भी किया जा रहा है, विज्ञापन भी निकाले जा रहे हैं. इतना ही नहीं विज्ञापन में जमीन को जेवर एयरपोर्ट से 5 किमी दूर, मेट्रो स्टेशन से 5 किमी की दूरी, इंटरनेशनल स्टेडियम से 10 मिनट की दूरी, डीएलएफ मॉल से 40 मिनट तो दिल्ली के आश्रम से 45 मिनट की दूरी पर जमीन बताई जा रही है. जमीन खरीदने से पहले लेनी होंगी दो एनओसी गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हिंडन और यमुना नदी के खादर इलाके में प्लॉट और मकान के नाम पर जमीन बेची जा रही है. जो की पूरी तरह से गैरकानूनी है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने साफ कहा है कि यह नदियों का डूब क्षेत्र है. बाढ़ आने की स्थिति में यहां सबसे ज्यादा जान-माल का नुकसान होगा. इतना ही नहीं इस इलाके में भूमाफिया ने कई कलोनियां बनाकर बेच दी है. लेकिन खतरे को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले एडीएम फाइनेंस और संबंधित अथॉरिटी जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी से एनओसी लेनी होगी. इसी के बाद जमीन की रजिस्ट्री की जा सकेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jewar airport, Yamuna Authority, Yamuna ExpresswayFIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 10:08 IST