कावड़ियों ने जाम किया मेरठ-मुजफ्फरनगर रोड जमकर काटा बवाल जानें वजह
कावड़ियों ने जाम किया मेरठ-मुजफ्फरनगर रोड जमकर काटा बवाल जानें वजह
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में शनिवार रात को कावड़ियों ने कावड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए मेरठ-मुजफ्फरनगर रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना पर सिटी एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचकर हालात को संभाला और जाम को हटवाया.
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार देर शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब हरिद्वार से जल लेकर जा रहे हैं कुछ कांवड़ियों ने कावड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर मेरठ-मुजफ्फरनगर रोड जाम कर दिया. कावड़ियों का आरोप था कि उन्होंने जहां अपनी कावड़ को झुलाया (रखा) हुआ था वहां किसी ने पन्नी में मांस डाल दिया था. इससे उनकी कावड़ खंडित हो गई. रोड जाम की सूचना पर आलाधिकारी तुरंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद नाराज शिवभक्त कांवड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार घटना खतौली कोतवाली इलाके में स्थित घंटाघर के पास हुई. वहां मेरठ के तीन कावड़ियों ने अपनी कावड़ झुला रखी थी. कावड़ियों का आरोप है कि जब वे नहर पर नहाने के लिए गए हुए थे तो उसी समय किसी ने उनकी कावड़ के नीचे पन्नी में भरकर मांस फेंक रखा था. उसके बाद नाराज शिव भक्त कावड़ियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कावड़ खंडित करने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और हालात को संभाला.
कावड़ियों का आरोप कावड़ के आगे मांस पड़ा मिला
कावड़िए अभिनव का कहना है कि वे माजिदपुर खुर्द से आए हैं. हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे. वे 2 दिन से यहां घंटाघर पर रुक रहे थे. कोई दिक्कत नहीं थी. शनिवार को घंटाघर पर आरती का टाइम हो रहा था तो वह नहर पर नहाने गए थे. 10 मिनट के अंदर वापस लौटे तो कावड़ के आगे मांस पड़ा हुआ मिला. उनका आरोप था कि प्रशासन कोई साथ नहीं दे रहा है. अब देखेंगे क्या करना है.
पुलिस ने संदिग्ध पॉलिथीन को हटवा दिया
सिटी एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया की कुछ कावड़िया हरिद्वार से जल लेकर यहां तक आये थे. खतौली में यह रोड के किनारे अपनी ट्रॉली में अपना जल रखकर ये अलकनंदा नहर पर गए थे. जब ये वापस आए तो उनकी ट्रॉली के पास इन्होंने एक काली संदिग्ध पॉलिथीन देखी. उस पर इन लोगों ने कहा कि इस पर सम्भवतः यह मीट हो सकता है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उस पॉलिथीन को हटवा दिया.
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि थैली में कोई मांस था
बाद में उसको चैक भी करवाया गया लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उसमें कोई मांस था. कांवड़ियों का कहना है कि इससे उनकी कावड़ खंडित हो गई है. इसी बात पर नाराज होकर उन्होंने यहां पर रास्ता जाम कर दिया. समझाइश के बाद इन्होंने यहां से जाम खोल दिया है. दोनों तरफ का ट्रैफिक चल रहा है. नियमानुसार जो कार्रवाई होगी वह करवाई जा रही है. जैसे ही किसी आरोपी की पहचान होगी तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Muzaffarnagar news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 08:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed