सपा की एमएलसी उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा निरस्त होने पर एक्शन मोड में अखिलेश
सपा की एमएलसी उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा निरस्त होने पर एक्शन मोड में अखिलेश
Uttarpradesh Political News: रविदास ने कहा कि पर्चा खारिज होने का हम सभी लोगों को दुख है. पर्चा भरने वाले व्यक्ति पर रविदास मेहरोत्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस वकील ने पर्चा भरा उसने बडी गलती की है. उन्होंने कहा कि अनुभव वाले लोगों से ही पर्चा भरवाना चाहिए था. अनुभवहीन व्यक्ति से पर्चा भरवाने पर गलती हुई. आगे रविदास ने कहा कि मुझसे जहां हस्ताक्षर करने को कहा गया मैंने कर दिया. पूरा फॉर्म सीनियर विधायकों तक को नहीं पढ़ाया गया था.
हाइलाइट्ससपा ने कीर्ति कोल को बनाया था एमएलसी उम्मीदवारउम्र कम होने की वजह से कीर्ति का पर्चा निरस्त हुआ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव को लेकर सपा ने बड़ी चाल चलते हुए संख्या बल न होने के बावजूद आदिवासी चेहरा कीर्ति कोल को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन सपा को बड़ा झटका तब लगा जब उम्र कम होने की वजह से कीर्ति कोल का पर्चा निरस्त कर दिया गया था. एमएलसी चुनाव के लिए कीर्ति कोल का पर्चा खारिज होने के बाद आज यानी बुधवार को अखिलेश यादव ने कीर्ति के प्रस्तावक विधायक से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक रविदास मेहरोत्रा से आज सपा सुप्रीमो ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद विधायक रविदास ने कहा कि फॉर्म भरने वाले से बड़ी गलती हुई, जिसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आखिर इतनी बड़ी भूल हुई कैसे.
रविदास ने कहा कि पर्चा खारिज होने का हम सभी लोगों को दुख है. पर्चा भरने वाले व्यक्ति पर रविदास मेहरोत्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस वकील ने पर्चा भरा उसने बड़ी गलती की है. उन्होंने कहा कि अनुभव वाले लोगों से ही पर्चा भरवाना चाहिए था. अनुभवहीन व्यक्ति से पर्चा भरवाने पर गलती हुई. आगे रविदास ने कहा कि मुझसे जहां हस्ताक्षर करने को कहा गया मैंने कर दिया. पूरा फॉर्म सीनियर विधायकों तक को नहीं पढ़ाया गया था. पार्टी के विधायकों का बचाव करते हुए रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पूरे मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष या फिर विधायकों की कोई गलती नहीं है.
ओमप्रकाश राजभर को बताया सत्ता का लालची
सपा नेता रामगोपाल यादव की मुख्यमंत्री से मुलाकात पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि हम लोग समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करते रहते हैं. यह एक सामान्य मुलाकात थी. वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बागी तेवर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर सत्ता के लालची हैं. वो सत्ता के लिए सारा गेम प्लान कर रहे हैं. वो यह सब AC बंगले में रहने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि AC गाड़ी लेने के लिए ओमप्रकाश राजभर सब प्लान कर रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर को सुरक्षा चाहिए और मंत्री बनना है, इसलिए वो यह सब कर रहे हैं.
रविदास मेहरोत्रा ने ओमप्रकाश राजभर को मिली सुरक्षा पर तंज मारते हुए कहा कि मैं खुद पूर्व मंत्री और विधायक हूं, मेरे पास कोई सिक्योरिटी नहीं है. जबकि ओमप्रकाश राजभर के पास 22- 22 लोग सिक्योरिटी में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि “अखिलेश यादव के खिलाफ जो बोलता है उसको भारतीय जनता पार्टी उपहार देती है
अपना दल (के) से गठबंधन पर यह कहा
अनुप्रिया पटेल की मां और अपना दल (के) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल और अखिलेश यादव की आज हुई मुलाकात पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 2024 के चुनाव में हमारी कोशिश गैर भाजपाई सरकार बनवाने की है. इसी मुद्दे पर मुलाकात के लिए कृष्णा जी आई हैं. उनकी अखिलेश यादव से मुलाकात सार्थक रही. आगे उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी के खिलाफ मन से संघर्ष करना चाह रहे हैं, उनसे मुलाकात हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Omprakash Rajbhar, OP Rajbhar, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 17:18 IST