ग्रेटर नोएडा के सचिन ने अपना घर बनाया एयर पॉल्‍यूशन फ्री जानिए कैसे शुद्ध हो जाती है हवा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन पवार का घर प्रदूषण से बिल्कुल सुरक्षित है.उन्होंने एयर बबल (Air Bubble) से अपने घर को प्रदूषण फ्री किया हुआ है. दरअसल वह एक पर्यावरणविद हैं और उन्होंने एक मशीन बनाई है जिसका नाम उन्होंने एयर बबल रखा है.

ग्रेटर नोएडा के सचिन ने अपना घर बनाया एयर पॉल्‍यूशन फ्री जानिए कैसे शुद्ध हो जाती है हवा
रिपोर्ट- आदित्य कुमार नोएडा. पूरा देश वायु प्रदूषण (Air Pollution in India) से परेशान है. आए दिन जो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का डेटा जारी होता है, जो कि काफी गंभीर होता है. इन सबके बीच ग्रेटर नोएडा का एक घर ऐसा है जिसमें वायु प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे ऐसा मुमकिन हो पाया है? ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन पवार का घर प्रदूषण से बिल्कुल सुरक्षित है. उन्होंने एयर बबल (Air Bubble) से अपने घर को प्रदूषण फ्री किया हुआ है. दरअसल वह एक पर्यावरणविद हैं और उन्होंने एक मशीन बनाई है जिसका नाम उन्होंने एयर बबल रखा है. इस मशीन से सचिन अपने घर की हवा को नियंत्रित करते हैं. वह बताते हैं कि इस मशीन को उन्होंने प्रदूषण कम करने के लिए 2010 में बनाना शुरू किया था, जो अब जाकर तैयार हुई है. यह मशीन प्रदूषण को सौ प्रतिशत कम करती है. सचिन बताते हैं कि यह मशीन दो बल्ब के बराबर बिजली के खर्च पर महीने भर चलती है और एक कूलर के दाम में इनस्टॉल हो जाती है. दुनिया का कोई भी एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) ऐसा नहीं है जो 100 प्रतिशत तक हवा को साफ करता हो. यह एक अकेला है जो इतना ज्यादा कारगर है. डब्‍ल्‍यूएचओ समेत तमाम एजेंसी को जाती है रिपोर्ट, गलत होने की गुंजाइश नहीं सचिन पवार मीटर दिखाते हुए बताते हैं कि आपके घर से बाहर और घर के भीतर आते हुए किस तरह डेटा चेंज हो रहा है ये देख सकते हैं. ये डेटा क्लाउड पर अपलोड होता है. इस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है. ये डिवाइस थर्ड पार्टी डेटा को एनालिसिस करती है. हमने इस मशीन का पेटेंट भी कराया हुआ है. पवार बताते हैं कि अगर कोई हमसे कांटेक्ट करना चाहे तो वो मेरे वेबसाइट yourowngreenarea.com से संपर्क कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Air pollution, Greater Noida Latest News, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 14:44 IST