बरेली में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला अपने पति के साथ गिरफ्तार बनवा रखे थे दो पासपोर्ट
बरेली में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला अपने पति के साथ गिरफ्तार बनवा रखे थे दो पासपोर्ट
बांग्लादेश के सतवीरा जिला के थाना श्यामनगर के गांव मुंशीगंज मथुरापुर होरीनगर निवासी विनती मंडल पुत्री रीति नंदन मंडल वर्ष 2015 में बांग्लादेश के पासपोर्ट पर वीजा लेकर पश्चिम बंगाल में अपने मामा के घर आई थी. तभी पश्चिम बंगाल में इसने वहीं के डॉक्टर समरेंद्र मंडल से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों बरेली आकर रहने लगे.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित अलीगंज थाना की पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी महिला के पास भारत और बांग्लादेश के दो अलग-अलग पासपोर्ट मिले हैं. इस महिला ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारत का पासपोर्ट भारत का पासपोर्ट बनवाया था. पुलिस ने बांग्लादेशी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल बांग्लादेश के सतवीरा जिला के थाना श्यामनगर के गांव मुंशीगंज मथुरापुर होरीनगर निवासी विनती मंडल पुत्री रीति नंदन मंडल वर्ष 2015 में बांग्लादेश के पासपोर्ट पर वीजा लेकर पश्चिम बंगाल में अपने मामा के घर आई थी. तभी पश्चिम बंगाल में इसने वहीं के डॉक्टर समरेंद्र मंडल से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों बरेली आकर रहने लगे.
एसपी देहात राजकुमार ने बताया कि बांग्लादेश महिला विनती मंडल अपने पति के साथ बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में आकर मोहम्मद उमर के मकान में रहने लगी. पुलिस के मुताबिक, विनती मंडल पिछले दिनों बांग्लादेश जा रही थी. बांग्लादेश जाने के दौरान बोर्डर पर महिला के पास चेकिंग के दौरान दो पासपोर्ट मिलने के बाद उसे वापिस कर दिया गया और खुफिया एजेंसियों को सूचना दे दी गई.
इसके बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं और बरेली पुलिस को जानकारी दी गई. जांच के दौरान पता चला कि बांग्लादेशी महिला विनती मंडल ने भारत में रहकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए आधार कार्ड बनवाया और फिर भारत का पासपोर्ट भी बनवा लिया. फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bangladesh, Bareilly newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 07:47 IST