NCP विधायक ने पुलिस से करवाई शहजादे की खातिरदारी अजित पवार ने दिया जवाब

Porsche Accident Case: पोर्शे एक्सडिटेंड केस में पुणे के विधायक सुनील टिंगरे का नाम भी जोड़ा जा रहा है. टिंगरे अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जुड़े हैं. वह पुणे की वडगांव शेरी सीट से विधायक हैं.

NCP विधायक ने पुलिस से करवाई शहजादे की खातिरदारी अजित पवार ने दिया जवाब
पुणे. पोर्शे एक्सडिटेंड केस में पुणे के विधायक सुनील टिंगरे का नाम भी जोड़ा जा रहा है. हालांकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने टिंगरे पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. टिंगरे अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जुड़े हैं. वह पुणे की वडगांव शेरी सीट से विधायक हैं. बता दें कि पुणे में एक नाबालिग आरोपी ने शराब के नशे में अपने तेज रफ्तार पोर्शे कार से एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत हो गई थी. पहले यह आरोप लगाया गया था कि टिंगरे ने हादसे के बाद पुलिस को फोन करके आरोपी के साथ अच्छा सुलूक करने को कहा था. इस मामले में टिंगरे का नाम आने के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, ‘सुनील टिंगरे उस क्षेत्र के विधायक हैं, जहां यह घटना घटी थी. जब भी ऐसी घटनाएं घटती हैं तो स्थानीय विधायक घटनास्थल पर जाते हैं. क्या सुनील टिंगरे ने मामले को दबाने की कोशिश की? उनके खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस घटना के बाद पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार को फोन किया था, तब पवार ने कहा, ‘मैं तो अक्सर कई मसलों को लेकर पुलिस कमिश्नर को कॉल करता हूं, लेकिन मैंने इस मामले में उन्हें एक भी कॉल नहीं की.’ यह भी पढ़ें- बेटे की एक गलती और पूरा खानदान गया जेल, ‘शहजादे’ के बाप-दादा जैसा हुआ मां शिवानी का भी हाल पवार ने कहा कि गृह विभाग के प्रभारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे के बाद पुणे पुलिस को गहराई से जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) ने भी सही निर्देश दिये हैं. उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिन्होंने शुरू में प्रक्रिया में देरी की. ससून स्पताल के जो लोग इसमें शामिल थे, उन्हें भी पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा.’ पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को तड़के एक पोर्शे कार की टक्कर में दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी. यह कार कथित रूप से एक किशोर चला रहा था. पुलिस का दावा है कि किशोर नशे में था और उसने कार से एक बाइक को टक्कर मार दी थी. यह भी पढ़ें- सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई की ऐसी क्या दुश्मनी, जो मारने के लिए भेजे 50 शूटर, नई साजिश कैसे हुई बेनकाब? पोर्शे कांड में नाबालिग को 5 जून तक के लिए सुधार गृह में भेज दिया गया है, जबकि उसके पिता विशाल अग्रवाल एवं दादा सुरेंद्र अग्रवाल को परिवार के चालक को कथित रूप से अगवा करने और उसपर इस हादसे की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने के लिए का दबाव डालने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने नाबालिग के बल्ड सैंपल को उसकी मां के सैंपल से बदल देने को लेकर ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों और एक अन्य कर्मी को भी गिरफ्तार किया है. ब्लड सैंपल इसलिए बदल दिए गए थे, ताकि यह दिखाया जा सके कि नाबालिग हादसे के समय नशे में नहीं था. पुलिस ने इस मामले में किशोर की मां को गिरफ्तार कर लिया है. Tags: Pune news, Road accidentFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 13:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed